1 जनवरी 2025 से बदल जायेगा राशन कार्ड से जुड़ा ये नियम, जानें- कितना पड़ेगा असर…

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारत सरकार देश के आम नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती हैं. जिससे करोड़ों नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ मिलता है. इसी कड़ी में कुछ लोगों को मुफ्त राशन का लाभ भी मिलता है. जिसके लिए भारत सरकार राशन कार्ड जारी करती है. इसी बीच राशन कार्ड से जुड़े नियम में बड़ा बदलाव होने वाला है…

भारत सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में करीब 80 करोड़ लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन और फ्री राशन की सुविधा का लाभ उठाते हैं. लेकिन अब 1 जनवरी 2025 के बाद राशन कार्ड धारकों के लिए कुछ नियम बदलने वाले हैं. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं किन राशन कार्ड धारकों पर इसका असर पड़ेगा….

बता दे कि भारत सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC के लिए नियम जारी कर दिया है. सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों को इसके लिए समय भी दी थी. लेकिन काफी संख्या ऐसे में भी राशन कार्ड धारक है जो तय लिमिट तक e-KYC नहीं करवाई थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने फिर से e-KYC की समय बढ़ा दी गई है. अब 31 दिसंबर 2024 तक समय-सीमा को बढ़ा दिया गया है.

नए नियम के मुताबिक, जिन्होंने भी e-KYC की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है. मतलब…अगर 31 दिसंबर 2024 तक इन राशन कार्ड धारकों e-KYC नहीं करवाई. तो फिर 1 जनवरी 2025 से इन लोगों के राशन कार्ड कैंसिल कर दिए जाएंगे. ध्यान रहे…सरकार की ओर से यह नियम देश के सभी राज्य के राशन कार्ड धारकों के लिए है.