Bajaj Chetak EV से कई गुना बेहतर है ये सस्ती Electric Scooter, बस इतनी है कीमत..

Bajaj Chetak 3501 : देखा जाए तो इस समय भारतीय ऑटो मार्केट में कई ब्रांड की इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की लंबी लिस्ट मौजूद है। ऐसे में लोग बेहतर परफॉर्मेंस और सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में कंफ्यूज हो जाते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को 2 ऐसे धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जो आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है…

यहां आपको Bajaj Chetak 3501और Ather Rizta की कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में बताएंगे, साथ में यह भी बताएंगे कि यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपके लिए कौन फिट बैठेगा…

Bajaj Chetak 3501 Specifications

बता दे की Bajaj Chetak में 3. kWh की बैटरी पैक दी गई है। यह 5.3 bhp का पावर आउटपुट और 73Kmph की टॉप स्पीड देता है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 153Km की रेंज देता है और महज 3 घंटे में 0-80% तक चार्ज हो सकता है। इसमें 2 मोड दिया गया है। इको राइड मोड है और स्पोर्ट्स मोड….

Ather Rizta Specifications

बता दे की Ather Rizta में 2 बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है – 2.9 kWh और 3.7 kWh. यह 5.7 bhp का पावर जेनरेट करता है और इसकी टॉप स्पीड 80Kmph है। 2.9 kWh मॉडल 123Km की रेंज जबकि 3.7 kWh वर्जन 160Km तक की रेंज देता है। 2.9 kWh वेरिएंट को 0-80% तक चार्ज होने में 6.30 घंटे लगते हैं। जबकि 3.7 kWh वर्जन को चार्ज होने में 4.3 घंटे लगते हैं।

Bajaj Chetak Features

अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉल-टेक्स्ट अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच TFT टचस्क्रीन, बिल्ट-इन नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और आपके लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और बीमा के लिए डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, फुल LED लाइटिंग, जियो-फेंसिंग, फॉलो मी लाइट्स, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, रिवर्स मोड और USB चार्जिंग पोर्ट भी है।

Ather Rizta Features

अगर फीचर्स की बात करें इसमें गूगल मैप्स के जरिए नेविगेशन के साथ 7-इंच TFT डिस्प्ले, फॉल-सेफ फंक्शन, स्किड कंट्रोल, हिल होल्ड और दो राइड मोड शामिल हैं। इसमें फुल LED लाइटिंग, 34 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज शामिल है।

कीमत में अंतर

बजाज चेतक 3501 एक्स-शोरूम कीमत : 1.27 लाख से शुरुआत
एथर रिज्टा एक्स-शोरूम कीमत : 1.26 लाख से 1.46 लाख रुपये तक