Auto

Driving School : अब देश में बड़ी संख्या में खुलेंगे ड्राइविंग स्कूल, Nitin Gadkari ने किया बड़ा ऐलान…

Driving School : देशभर में दिन-प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही है, इससे मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसी को देखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक बड़ा फैसला लिया। गडकरी ने चालकों को बेहतर प्रशिक्षण देने और ड्राइविंग स्कूल (Driving School) खोलने पर जोर दिया।

आपको बता दे की इसके लिए लेकर केंद्र सरकार IIT के इंजीनियर की मदद लेगी। इसके तहत विभिन्न IIT के इंजीनियर को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाएगा। फिर वे रोड सेफ्टी ऑडिट कर परिवहन मंत्रालय को सुझाव देंगे। इससे हाईवे के ब्लैक स्पॉट का होगा निस्तारण होगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में चालकों को बेहतर प्रशिक्षण देने की जरूरत है। इसके लिए बड़ी संख्या में ड्राइविंग स्कूल खोले जाएंगे। गडकरी ने कहा कि रोड इंजीनियरिंग के तहत रोड सेफ्टी ऑडिट शुरू कर दिया गया है। इसके तहत अभी तक 40 हजार करोड़ ब्लैक स्पॉट की पहचान कर उनमें सुधार किया गया है।

रोड एक्सीडेंट के चौंकाने वाले आंकड़े

  • 461,312 सड़क हादसे हुए
  • 168,491 लोगों की गई जान
  • 443,366 लोग घायल हुए

नोट: यह डाटा साल 2022 का है

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button