Education

2025 में आंख मूंदकर इन कोर्सेस में लें एडमिशन, मिलेगी मोटी सैलरी, देखें- लिस्ट..

Best Career Opstions : भारत में आज के समय में कई तरह के ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्स आ चुके हैं जो कम समय में बेहतर स्केल के साथ अधिक पैकेज के लिए उपलब्ध है यानी कि अगर आप पढ़ाई के साथ-साथ कम समय में पैसा कमाना शुरू करने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद कम की है, क्योंकि आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्स बताने वाले हैं। जिन्हें आप कर लेते हैं तो 6 महीने के बाद बेहतर स्केल के साथ आप हाई सैलेरी पा सकते हैं और किसी बड़े कंपनी में मनचाहा जॉब भी कर सकते हैं…..

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)

    आज के समय में इस सोशल मीडिया के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए डिजिटल मार्केटिंग एक शानदार करियर ऑप्शन बन चुका है। इस कोर्स को करने के लिए आपको लगभग ₹50000 खर्च करने होंगे और 5 से 6 महीने में सीखने के बाद आप किसी कंपनी के साथ दो से ₹500000 की शुरुआती सैलरी को लेते हुए अपना करियर शुरू कर सकते हैं। इसमें Google Ads, SEO, Social Media Marketing जैसे कई स्किल्स हैं।

    Web Designing (वेब डिजाइनिंग)

      आज के इस बर्थडे टेक्नोलॉजी को देखते हुए वेब डिजाइनिंग भी एक शानदार कोर्स बन चुका है। जिसे सीखने के लिए आपको केवल 6 महीने खर्च करने होंगे और उसकी फीस भी लगभग ₹15000 से शुरू हो जाती है। लेकिन अगर आप इस स्किल को सीख जाते हैं तो किसी भी कंपनी के साथ करियर कितनी करते समय आपको 4 से 5 लाख रुपए हर सैलरी मिल सकते हैं। जिसमें HTML, CSS, javaScript जैसे कई स्किल्स शामिल हैं।

      Graphic Designing (ग्राफिक डिजाइनिंग)

        मीडिया इंडस्ट्री से लेकर आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखने वाले बड़े-बड़े मूवीस, बेबी स्टोरी, ब्लॉग जैसे तमाम वीडियो को एडिट करने के बाद उसमें ग्राफिक्स का काम किया जाता है और ग्राफिक्स आज के समय में काफी डिमांड में बना हुआ है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी कंपनी में₹40000 से लेकर ₹50000 की शुरुआती सैलरी के साथ अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

        सुमन सौरब

        सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

        Related Articles

        Back to top button