गंगा नदी पर बनकर तैयार है सिमरिया सिक्सलेन ब्रिज, जानें – कब से चलेगी गाड़ी…

Simariya Six Lane Bridge Latest Update : बेगूसराय में गंगा नदी पर बन रहे सिमरिया सिक्सलेन सड़क पुल के एक साइड यानी तीन लेन पर जनवरी माह से वाहनों का आवागमन शुरू करने की तैयारी चल रही है। बता दे की सिक्सलेन सड़क पुल का निर्माण कार्य लगभग 90% पूरा कर लिया गया है।

वहीं, सिक्सलेन सड़क पुल औटा से सिमरिया तक जुड़ जाने के बाद हाथीदह की ओर से कालीकरण करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जनवरी 2025 के अंत एक लेन का उद्घाटन कर वाहनों का आवागमन शुरू करवाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है।

बता दे की सिमरिया सिक्सलेन पुल पर सड़क का बिटूमीनस कंक्रीट (कालीकरण) कार्य के बाद सड़क को मास्टिक किया जाएगा। इसके अलावे क्रैश बैरियर, फुटपाथ सड़क का हेंड रेलिंग समेत कई कार्य किये जा रहे हैं। ब्रिज पर प्रकाश की व्यवस्था के लिए भी कार्य किया जा रहा है।

पुल निर्माण से जुड़े एसपी सिंगला के अधिकारी ने बताया कि सिमरिया सिक्सलेन ब्रिज के चालू हो जाने के कुछ ही दिनों बाद भारी वाहनों का भी आवागमन शुरू हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, सिमरिया सिक्सलेन सड़क पुल के दूसरे लेंन को अप्रैल, 2025 तक चालू होने उम्मीद है। सिक्सलेन सड़क पुल चालू हो जाने से राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग पर से भी काफी हद तक लोड कम हो जाएगा। फिलहाल, राजेन्द्र सेतु की सड़क मार्ग में मरम्मत चलने की वजह से सेतु के सड़क मार्ग से वनवे व्यवस्था कर वाहनों का आवागमन करवाया जा रहा है।

बता दे की सिमरिया सिक्सलेन पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाने से न केवल उत्तर व दक्षिण बिहार कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि लोगों को रोजगार का नया अवसर भी मिलेगा। खासकर, उत्तर बिहार के बेगूसराय के अलावा समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा तो दक्षिण बिहार के लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, नवादा व गया के लोगों को अवागमन में काफी सहूलियत होगी। पश्चिम बिहार के पटना, आरा व बक्सर की दूरी कम हो जाएगी।