E-Shram Card : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि कोरोना महामारी के दौरान भारत सरकार असंगठित क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए एक शानदार योजना लेकर आई थी. जिसे ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) योजना के नाम से भी जाना जाता है. केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को लाने का मकसद था दिहाड़ी मजदूरों तक सहायता पहुंचाना.
मतलब….ये की कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के समय सबसे ज्यादा नुकसान दिहाड़ी मजदूरों को उठाना पड़ा था, जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं. इसलिए भारत सरकार ने ऐसे मजदूरों को पूरा लेखा-जोखा रखने के लिए ई-श्रम कार्ड योजना को पेश किया था.
ऐसे में अगर आप भी ई-श्रम कार्ड बनवा रखा है तो आपका भी किस्मत बदल सकता है. बता दें कि ई-श्रम कार्ड एक ऐसा सरकारी कार्ड है, जिसकी मदद से मजदूरों को आर्थिक मदद के साथ-साथ कई सरकार सुविधाओं का लाभ भी मिल सकता है. अगर आपने भी इसके लिए आवेदन किया है तो जारी लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लीजिये .
आपको जानकर खुशी होगी की ई-श्रम कार्ड योजना के तहत सरकार आपको 1,000 रुपए का भत्ता देती है. और ई-श्रम कार्ड धारक आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र माने जाते हैं. सबसे अच्छी बात ये है की ई-श्रम कार्ड योजना में आपको दुर्घटना बीमा का भी लाभ मिलता है. साथ ही बुजुर्ग श्रमिकों को पेंशन की व्यवस्था भी की जाती है.