Bihar Weather : बिहार के कई जिलों में भारी-बारिश की चेतावनी, यहां पढ़ें मौसम का ताजा हाल…
Bihar Weather Today : बिहार में मौसम ने अचानक से करवट ले ली है. आपको बता दें कि पिछले 2 दिनों से बिहार के लोगों को चिल्लाती धूप से राहत मिल रही है. कुछ जिलों में तो हल्की-फुल्की बारिश भी हुई. इसी बीच पटना मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मालूम हो की गुरुवार की देर रात राजधानी समेत कई जिलों में झमाझम वर्षा हुई.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 5, 2024
पटना मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान वैशाली, पटना, नालंदा, शेखपुरा, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सहित सीमांचल क्षेत्र की विभिन्न जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ठनका के दौरान आम लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कि है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 5, 2024
आपको बता दे की पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अलग-अलग जिलों में वर्षा दर्ज की गई। जिसमे मुंगेर के तारापुर में सर्वाधिक वर्षा 132.2 मिमी दर्ज हुई। जबकि, राजधनी पटना का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 36.4 डिग्री सेल्सियस के साथ अरवल में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया।
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/l98vaMKROc
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 5, 2024
इन जगहों पर दर्ज हुई वर्षा
- किशनगंज के तैबपुर में 118.2 मिमी
- पूर्णिया के भवानीपुर में 115.2 मिमी
- सुपौल के बीरपुर में 114.0 मिमी
- भागलपुर के नौगछिया 98.2 मिमी
- मधेपुरा के अलाल नगर में 94.2 मिमी
- बांका के शंभूगंज में 90.4 मिमी
- पूर्णिया के अमौर में 87.8 मिमी
- भागलपुर के सुल्तानगंज में 75.4 मिमी
- खगड़िया के परबत्ता में 66.6 मिमी