Bihar

Bihar Weather : बिहार के कई जिलों में भारी-बारिश की चेतावनी, यहां पढ़ें मौसम का ताजा हाल…

Bihar Weather Today : बिहार में मौसम ने अचानक से करवट ले ली है. आपको बता दें कि पिछले 2 दिनों से बिहार के लोगों को चिल्लाती धूप से राहत मिल रही है. कुछ जिलों में तो हल्की-फुल्की बारिश भी हुई. इसी बीच पटना मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मालूम हो की गुरुवार की देर रात राजधानी समेत कई जिलों में झमाझम वर्षा हुई.

पटना मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान वैशाली, पटना, नालंदा, शेखपुरा, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सहित सीमांचल क्षेत्र की विभिन्न जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ठनका के दौरान आम लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कि है.

आपको बता दे की पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अलग-अलग जिलों में वर्षा दर्ज की गई। जिसमे मुंगेर के तारापुर में सर्वाधिक वर्षा 132.2 मिमी दर्ज हुई। जबकि, राजधनी पटना का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 36.4 डिग्री सेल्सियस के साथ अरवल में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया।

इन जगहों पर दर्ज हुई वर्षा

  • किशनगंज के तैबपुर में 118.2 मिमी
  • पूर्णिया के भवानीपुर में 115.2 मिमी
  • सुपौल के बीरपुर में 114.0 मिमी
  • भागलपुर के नौगछिया 98.2 मिमी
  • मधेपुरा के अलाल नगर में 94.2 मिमी
  • बांका के शंभूगंज में 90.4 मिमी
  • पूर्णिया के अमौर में 87.8 मिमी
  • भागलपुर के सुल्तानगंज में 75.4 मिमी
  • खगड़िया के परबत्ता में 66.6 मिमी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button