Bihar

PM Modi ने लालू यादव को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- ‘जो पशुओं का चारा खा सकते, वे..

PM Modi Vist Bihar : 24 फरवरी (सोमवार) को बिहार के दौरे पर पहुंचे PM मोदी ने RJD सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर हमला बोला है. भागलपुर में “किसान सम्मान निधि योजना” की किस्त जारी करते हुए उन्होंने कहा कि “पशुओं का चारा खाने वाले लोग कभी भी किसानों का भला नहीं कर सकते….” हुआ यु की भागलपुर में PM मोदी की सभा से पहले लालू यादव ने X पर ट्वीट कर कहा था कि “आज बिहार में फिर झूठ और जुमलों की बरसात होगी” बस इसी बात को लेकर PM मोदी ने खुले मंच से इसका मुंहतोड़ जवाब दे दिया….

सभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि मैंने कहा थी कि विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ हैं- गरीब, किसान, नौजवान और नारी…. NDA सरकार चाहे केंद्र में हो या राज्य में, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता में है. बीते दशक में हमने किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए पूरी शक्ति के साथ काम किया है….

PM मोदी ने कहा कि आज भी बेगूसराय के बरौनी खाद कारखाना बंद पड़ा होता… दुनिया के अनेक देशों में खाद की बोरी जो 3000 की मिल रही है, आज NDA सरकार किसानों को महज ₹300 से भी कम में देते हैं. NDA सरकार न होती तो यूरिया की एक बोरी भी आपको ₹3000 के मिलते. हमारी सरकार किसानों के बारे में सोचती है, उनकी भलाई के लिए काम करती है….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button