Bihar

‘ये देश किसी के बाप का..’धीरेंद्र शास्त्री का विरोधियों को जवाब, कहा- ‘यह देश बाबर का नहीं रघुवर का..’

Dhirendra Shastri : बिहार के गोपालगंज में बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने हनुमत कथा के दौरान बिहार को ज्ञान और माता जानकी की जन्मभूमि बताते हुए कहा कि- ‘वे किसी भी राजनीतिक पार्टी के प्रचारक नहीं..बल्कि हिंदुत्व के विचारक हैं. कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा है….

कथा के दौरान उन्होंने कहा कि- ‘कुछ लोगों को उनके बिहार आगमन से पेट में दर्द हो रहा है. धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने कहा- ‘राम के राष्ट्र में हमें राम की कथा को करने से कौन रोक सकता है? यह देश राम…कृष्ण और संतों का है, और जब तक मेरे तन में प्राण रहेंगे, तब तक मैं हिंदुओं के लिए जिऊंगा और मरूंगा;….

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा की- ‘ये देश किसी के बाप का नहीं है…यह मुगल शासक बाबर का नहीं…रघुवर और रानी लक्ष्मी बाई का देश है’. धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के दौरान स्पष्ट किया कि- ‘वे बिहार में किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए नहीं, बल्कि हिंदू समुदाय को एकजुट करने के उद्देश्य से आए हैं.’

मालूम हो की गोपालगंज के रामनगर स्थित राम जानकी मठ में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का हनुमत कथा का आयोजन 10 मार्च तक चलेगा. इसको लेकर गोपालगंज जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. श्रद्धालुओं के लिए आश्रय स्थल बनाए गए हैं और उनके भोजन के लिए भंडारा भी चल रहा है….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button