Nitish Kumar ने खोला लालू परिवार का चिट्ठा, कहा- ‘पति जेल गए तो पत्नी को ही बना दिया CM..’

Nitish Kumar : बिहार के CM नीतीश कुमार एक बार फिर से लालू परिवार पर हमलावर हो गए. उन्होंने बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान RJD के सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी एवं पूर्व CM राबड़ी देवी पर भड़क गए. नीतीश ने राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा की- “इसके पति (लालू यादव) जब जेल गए तो, अपनी पत्नी को (राबड़ी देवी) CM बना दिया…”
आपको बता दे कि शुक्रवार को बिहार विधानसभा के अंदर CM नीतीश की RJD की महिला MLC से तीखी नोंकझोंक भी हुई. हुआ यूँ की विधानसभा सत्र की शुरुआत होते ही विपक्ष के विधायकों ने महिला हिंसा के खिलाफ हंगामा किया. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वो लोग नहीं माने…
इसी बीच CM नीतीश खड़े हो गए और हंगामा कर रहे विधायकों के सामने हाथ जोड़कर कहा कि- “आप लोग के सामने हाथ जोड़ने हैं.. बैठ जाइए”. लेकिन, हंगामा कर रहे विपक्ष के विधायकों ने उनकी बात नहीं सुनी. इसपर CM नीतीश भड़क गए. उन्होंने कहा कि- “सुनो, फालतू बात करते हो…इनसब चीजों पर प्रदर्शन की कोई जरूरत नहीं है.”