Bihar Weather : बिहार में बारिश-वज्रपात को लेकर अलर्ट! जानें- कब तक एक्टिव रहेगा मॉनसून?
Bihar Weather Latest Update : मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर बारिश नहीं होने के चलते तापमान में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. पटना मौसम विभाग (Bihar Weather Latest Update) ने बताया की आज मंगलवार को बिहार के करीब 5 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात (Bihar Weather Latest Update) की संभावना है. फिलहाल, मध्य बिहार में मॉनसून जमकर बरस रहा है.
पटना मौसम विभाग (Bihar Weather Latest Update) ने गोपालगंज, कैमूर, रोहतास, सिवान में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं बिहार के दक्षिण-पूर्वी व उत्तर-पश्चिम इलाकों में (Bihar Weather Latest Update) बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 13, 2024
पटना मौसम (Bihar Weather Latest Update) विभाग ने बारिश के दौरान आम लोगों को घर से बाहर खुले में नहीं जाने की चेतावनी दी है. आपको बता दें कि पटना, लखीसराय, अरवल, अररिया, भोजपुर, गया, रोहतास, सारण, मुजफ्फरपुर, नालंदा, शेखपुरा, किशनगंज, सहरसा और जहानाबाद में हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
वहीं , पटना मौसम विभाग (Bihar Weather Latest Update) की माने तोसूबे में अगले कुछ दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, बीच में मॉनसून के कमजोर पड़ने से सोमवार को कई जिलों के तापमान में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसकी वजह से राजधानी पटना सहित कई जिलों में उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान अरवल में 36.6 डिग्री सेल्सियस पाया गया, दूसरी ओर सबसे कम तापमान किशनगंज में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/NRUVuAeClT
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 13, 2024
इधर, सूबे की कई नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से सूबे की कई नदियां उफनाई हुई है. पटना, बेगुसराई, भागलपुर, सुपौल गोपालगंज समेत कई जिलों में निचले इलाके में पानी तेजी से घुसा है. कई गांव के लोग सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने लगे हैं. कई जगहों पर नदी का पानी सड़क पर बह रहा है.