Bihar Land : बिहार में जमीन से जुड़ी समस्याओं के लिए खुलेगा कॉल सेंटर, ऑनलाइन मिलेगा समाधान..

सुमन सौरब
1 Min Read

Bihar Land Related Call Center : देखा जाए तो अभी भी बिहार में जमीन से जुड़ी कोई भी समस्या के लिए आम लोगों को कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाना पड़ता है. यहां तक की जमीन से जुड़ी छोटी जानकारी के लिए भी कोर्ट या फिर नजदीकी ब्लॉक जाना पड़ता है. इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए नीतीश सरकार ने एक बेहतरीन प्लान तैयार किया है….

आपको बता दे की अब बिहार में जमीन से जुड़ी समस्याओं का निपटारा और आसान हो जाएगा. क्योंकि इसके लिए नीतीश सरकार नई व्यवस्था लागू करने जा रही है. बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि ” जमीन से जुड़ी शिकायत के लिए विभाग अब ऑनलाइन शिकायत मैनेजमेंट सिस्टम लागू करेगा. मंत्री ने इस सिस्टम के बारे में जानकारी भी दी कि किन मामलों में इससे लोगों को मदद मिलेगी….”

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने बताया कि “आम जनता के आवेदन और परिवादों का निपटारा अब ऑनलाइन होगा. यह कॉल सेंटर नागरिक सहायता केंद्र के रूप में काम करेगा. इसमें जमीन के दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, राजस्व शुल्क भुगतान और विभाग की तरफ से दी जा रही दूसरी सेवाओं की जानकारी भी मिलेगी….”

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।