Jio यूजर्स पर लुटाया दिल! केवल 601 रुपये में 365 दिन के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा…

Reliance Jio Unlimited 5G Voucher : पुराना साल 2024 खत्म होने के कगार पर है और नया साल 2024 आने को बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इसी बीच देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए एक धांसू रिचार्ज प्लान लेकर आई है. तो चलिए विस्तार से जानते हैं……

बता दे की जियो के पोर्टफोलियो में कई ऐसे धांसू रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अनलिमिटेड कॉलिंग-डाटा और एसएमएस ऑफर करते हैं. लेकिन, कुछ जियो यूजर्स को एक्टिव रिचार्ज प्लान के साथ ही एक वाउचर प्लान की जरुरत पड़ती है. ऐसे ही यूजर्स को ध्यान में रखते हुए जियो ने एक नया 5G वाउचर प्लान पेश किया है, इसमें 1 साल की वैलिडिटी के लिए डेटा लाभ मिलता है.

बता दे की जियो के इस प्लान में 1 साल की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड डेटा लाभ मिलता है, लेकिन इस वाउचर प्लान को एक्टिवेट कराने के लिए जरूरी है कि यूजर्स के पास पहले से ही कोई प्रीपेड प्लान है. जिसकी कीमत 601 रुपये है, MyJio के जरिये 12 अनलिमिटेड 5G अपग्रेड वाउचर मिलते हैं.

जियो के इस प्लान की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आप वाउचर को अपने दोस्तों और परिवार को भी गिफ्ट में दे सकते हैं. इस 5G वाउचर को एक्टिव करवाने के लिए पहली शर्त है कि यूजर्स के पास कोई ऐसा प्लान होना चाहिए, जिसमें 1.5GB डेटा रोजाना मिलता हो…यह वाउचर प्लान उन यूजर्स के लिए एक्टिव नहीं होगा, जो रोजाना 1GB डेटा वाला प्लान चुनते हैं.

किन प्लान के साथ कंपैटिबल

  • 199 रुपये
  • 239 रुपये
  • 299 रुपये
  • 319 रुपये
  • 329 रुपये
  • 579 रुपये
  • 666 रुपये
  • 769 रुपये
  • 899 रुपये
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now