Railway Knowledge : क्या आप भी हाल ही में ट्रेन यात्रा पर निकलने वाले हैं. ऐसे में लंबी दूरी की सफर तय करने वाले यात्री को पहले रिजर्वेशन करवाना पड़ता है. कई यात्री रेलवे काउंटर से टिकट लेते हैं तो, कई यात्री घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते है ट्रेन सफर के दौरान केवल टिकट ही नहीं बल्कि एक और चीज की काफी जरूरत पड़ती है…..
अगर आपने रेलवे काउंटर से रिजर्वेशन टिकट लिया है तो आपको कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अगर आपके पास ऑनलाइन ई-टिकट है तो ट्रेन सफर करने के लिए जरूरी है कि आपके पास आईडी कार्ड भी होनी चाहिए. अगर आप बिना आईडी कार्ड के ट्रेन सफर कर रहे हैं तो TTE न सिर्फ आपके ऊपर जुर्माना लगा सकता है, बल्कि बीच रास्ते ट्रेन से उतार भी सकता है.
रेलवे के नियम के मुताबिक, अगर आपने ऑनलाइन रिजर्वेशन टिकट बुक किया है तो, साथ में ओरिजनल आईडी कार्ड भी लेकर आना होगा. अगर नहीं लेकर गए हैं तो आप बिना टिकट के यात्री माने जाएंगे. TTE ऐसे रेल यात्रियों पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ उन्हें ट्रेन से उतारने का भी अधिकार रखता है. भले ही आपके पास ऑनलाइन कंफर्म टिकट ही क्यों ना हो?
बता दें कि अगर आपके पास आईडी कार्ड नहीं है तो TTE आपको बिना टिकट यात्री मानेगा और आपसे जुर्माना भी वसूलेगा. सबसे पहले TTE आपसे यात्रा के टिकट का पैसा लेगा, जहां से आपका टिकट बना है और जहां तक आपको जाना है, इसके अलावा AC कोच का ₹440 और स्लीपर कोच का ₹220 तक का जुर्माना देना पड़ेगा…..