अब ऑटो-रिक्शा से स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे! सरकार ने लगा दिया बैन, पढ़ें- पूरी खबर…

Auto Rickshaws Banned For Schools : क्या आपके भी बच्चे ऑटो-रिक्शा के माध्यम से पढ़ने के लिए स्कूल जाते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लीजिए…क्योंकि देश में बढ़ते सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. खबर ये है कि अब आपके बच्चे ऑटो-रिक्शा से स्कूल नहीं जा सकेंगे. क्योंकि सरकार ने ऑटो-रिक्शा से स्कूल जाने पर बैन लगा दिया है.

दरअसल, बिहार सरकार ने बच्चों की विशेष सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑटो-रिक्शा और टोटो से स्कूल जाने को पूरी तरह से बैन कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी पेरेंट्स हैं और आपके भी बच्चे ऑटो-रिक्शा से पढ़ने के लिए स्कूल जाते हैं तो अब आपको अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए किसी अन्य गाड़ी का इंतजाम करना होगा.

नए आदेश के मुताबिक, अब ऑटो-रिक्शा-टोटो जैसे वाहनों में बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे. क्योंकि इन वाहनों में सुरक्षा सुविधाओं का काफी अभाव रहता है, यहां तक की क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने की बच्चों की जान को खतरा बना रहता है. हालांकि, यह फैसला अप्रैल 2025 से लागु हो सकता है. सरकार के इस फैसले के बाद अब बच्चों के स्कूल मैनेजमेंट को सेफ वाहनों का इंतजाम करना होगा.

बताते चले की इस आदेश के पीछे बिहार सरकार का मकसद न केवल बच्चों की सुरक्षा बढ़ाना है, बल्कि सड़क सुरक्षा में भी सुधार करना है. बिहार सरकार के इस बड़े फैसला से बच्चों को अवैध और असुरक्षित तरीके से ले जाने वाले ऑटो-रिक्शा-टोटो पर रोक लग सकेगी.