महिला लापता

महिला लापता

बखरी (बेगूसराय) -बखरी थाना क्षेत्र के सोनमा गांव से एक कान व मुख बधिर महिला के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में सोनमा निवासी जोहरण मुखिया के पुत्र कारी मुखिया ने थाना में आवेदन देकर अपने कान व मुख बधिर पत्नी गोली देवी के एक सप्ताह से गुमशुदगी होने की बात कही है।आवेदन में कहा गया है कि मेरी पत्नी मानसिक संतुलन में कम रहती थी।जिसकी खोजबीन नाते रिश्तेदार के यहां की गई,मगर मेरी पत्नी का कोई अता पता नहीं चला।

नशे में धुत शराबी गिरफ्तार

नशे में धुत शराबी गिरफ्तार

बखरी (बेगूसराय) बखरी बाजार में नशे में धुत एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति शराब पीकर हो हंगामा कर रहा था। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पासवान ने बताया कि वार्ड 8 निवासी गोंविद तांती को शराब पीकर हो हंगामा करते बखरी मुख्य बाजार से गिरफ्तार किया गया। जिसे मेडिकल जांच कराने के बाद शराब पीने की पुष्टि होने पर जेल भेज दिया गया।

NRC एवं CAA लागू कर केंद्र सरकार देश को गुमराह कर रही है : अभय कुमार सिंह सार्जन

एनआरसी एवं सीएए लागू कर केंद्र सरकार देश को गुमराह कर रही है : अभय कुमार सिंह सार्जन

बखरी (बेगुसराय) NRC एवं CAA लागू कर केंद्र सरकार देश को गुमराह कर रही है.मुसलमानों के खिलाफ ही नहीं हिंदुओं के खिलाफ भी यह काला कानून है.उक्त बाते कांग्रेस के पुर्व जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने कही.उन्होंने शनिवार को आयोजित पार्टी के 134 वां स्थापना दिवस पर रामपुर स्थित सावित्री कौम्प्लेक्स में कहा कि इससे देश के गरीब आदिवासी,दलित,गरीब,सवर्ण सभी को नुक्सान होने वाला है. देश के अंदर बेरोजगारी की समस्या,कानून व्यवस्था की समस्या,भ्रष्टाचार का मुद्दा सरकार द्वारा किए हुए इन सब मुद्दों से भटकाने के लिए काला कानून लाया.

वही अनुसूचित प्रकोस्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष श्रवण कुमार तांती ने कहा कि देश की आर्थिक,शिक्षा,स्वस्थ नीति दिनों दिन गिरता जा रहा है.देश कर्ज में डूब रहा है.जबकी बैंक डूब चुकी है.लेकिन इन सब चीजों पर सरकार का ध्यान नहीं देना अपने आप में नाकामियों को छुपाकर देश को गुमराह कर रही है.लेकिन उनके मंसूबों को जनता समझती है.इसलिए जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है.मौके पर रामविलास बाबू,कंचन कुमारी,प्रो विजय किशोर राय,औवेश खान,शिवशंकर प्रसाद पोद्दार,नंदकिशोर तांती,विद्यानन्द सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजुद थे.वही कार्यकम में अतिथियो को माला व सॉल से सम्मानित किया गया.

CAA के समर्थन में निकाली गई चार किलोमीटर लंबी विशाल पदयात्रा

CAA के समर्थन में निकाली गई चार किलोमीटर लंबी विशाल पदयात्रा

बखरी, बेगूसराय : गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में कार्यक्रमों का दौर लगातार जारी है। यहां चार दिन से रोज विभिन्न राष्ट्रवादी संगठनों द्वारा समर्थन जुलूस, पदयात्रा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में शनिवार को बखरी में विशाल पदयात्रा आयोजित किया गया। रामपुर चौक से शुरू यह पदयात्रा मक्खाचक, अंबेडकर चौक, मुख्य बाजार, ढ़ाला चौक, कामास्थान होते हुए अनुमंडल मुख्यालय के समीप जाकर सभा में तब्दील हो गया।

इस दौरान रास्ते भर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी किया। भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह के नेतृत्व में बेगूसराय की सबसे बड़ी इस पदयात्रा में भारतीय जनता पार्टी, भारतीय जनता युवा मोर्चा, विद्यार्थी परिषद समेत कई अन्य हिंदुत्ववादी और राष्ट्रवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। अनुमंडल मुख्यालय के समीप आयोजित समर्थन सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह समेत तमाम वक्ताओं ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर हिंसा करवा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली विकसित सोच की सरकार ने यह कानून नागरिकता देने के लिए बनाया है, नागरिकता छीनने के लिए नहीं। इस कानून से पड़ोसी देशों में प्रताड़ना के शिकार हो रहे अल्पसंख्यकों को अपने यहां की नागरिकता दी जाएगी और घुसपैठियों को हर हाल में बाहर जाना होगा। पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदू, बौद्ध, सिख, इसाई, जैन, पारसी के साथ हो रही दुर्दशा पूरी दुनिया जानती है।

इस कानून में पड़ोसी देशों में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किए जा रहे लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान किया गया हैं। ऐसे लोगों को भारत की नागरिकता देकर उनकी समस्या को दूर करने का प्रयास हो रहा है। भारत में रहने वाले किसी अल्पसंख्यक को डरने की जरूरत नहीं है, यह कानून किसी की नागरिकता छीनने नहीं जा रही है।

लेकिन विपक्ष वोट बैंक की राजनीति के लिए वर्ग विशेष के लोगों को भ्रमा रहा है। लेकिन जनता सब कुछ जानती और समझती है। पदयात्रा में आशुतोष पोद्दार हीरा ,वशिष्ठ नारायण सिंह, भाजयुमो के क्षेत्रीय प्रभारी नगर पार्षद नीरज नवीन, भाजपा नेता नगर पार्षद सिंधेश आर्य, जिला महामंत्री राजीव वर्मा, राजेश अग्रवाल, अंकित सिंह, रवि पोद्दार, मोहित अग्रवाल, विनोद राम, साहेब सिंह आदि भी शामिल हुए।

SBI ATM से पैसे निकालने के नियम में बैंक ने किया बदलाव, अब OTP भी होगा जरूरी

SBI ATM से पैसे निकालने के नियम में बैंक ने किया बदलाव, अब OTP भी होगा जरूरी

नई दिल्ली : SBI बैंक ने एक घोषणा में अपने ट्विटर हैंडल से फॉलोवर्स और ग्राहकों को नई खबर देते हुए कहा है कि, अगले साल से एस.बी.आई के एटीएम से पैसा निकालने पर फ़ोन पर OTP आएगा जिसके बाद ही हम इस रकम को अपने पास रख पाएंगे । 10,000 रुपये से ऊपर के ट्रांसक्शन पर ओटीपी के ज़रिए एटीएम आपकी पहचान को दर्ज करेगा और फिर रकम अदा करेगा। इस कदम को एस.बी.आई ने सिक्योरटी के लिहाज को मद्देनज़र रखते हुए निकाला है। एटीएम के बढ़ते धोकाधड़ी के मामलों से ग्राहकों को बचाने के लिए नए साल पर SBI यह कदम उठा रहा है।

कुछ  मत्वपूर्ण बातें जो ध्यान रखने की हैं।

  1. जो नंबर आपका रजिस्टर है बैंक में उस नंबर पर ही आएगा ओटीपी।
  2. यह कोई बड़ा बदलाव नहीं बस सुरक्षा मुहैया कराने का कदम है, अपने ग्राहकों के लिए।
  3. यह प्रक्रिया अभी एस.बी.आई के एटीएम में ही लागू होगी, अन्य बैंकों के लिए यह मान्य नहीं है।
  4. जैसे ही आप रकम लिखेंगे या टाइप करेंगे एटीएम की स्क्रीन पर, तो इसके बाद आपको ओटीपी डालने का मैसेज भी एटीएम की स्क्रीन पर नजर आएगा।

ऐसे में यह प्रक्रिया एक और तरह की सुरक्षा परत बना देगा जिसके चलते अवैध तरीके से की जा रही बैंक एटीम की ठगी को रोका जा सकता है।

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव,दो युबक को मारी गोली, हालत गंभीर

दो गोली लगने से एक युवक गंभीर घायल

बेगूसराय: साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के हीरा टोल गाँव निवासी सुरेश यादव के पुत्र शैलेश कुमार 21 वर्ष को बाँह में तथा दुसरा व्यक्ति खगडिया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरकाही गांव निवासी पाँचु यादव पहलवान के पुत्र शंभु यादव 35 वर्ष को बदमाशों ने पेट में गोली गुरुवार की शाम में खगडिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया है। दोनो व्यक्ति को गोली लगने के बाद परिजनो ने उसे आनन फानन में उठाकर बेगूसराय के एक निजी हाँस्पीटल में भर्ती कराया हैं। जहां पर शंभु यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घटना की सूचना पाकर साहेवपुर कमाल के थानाध्यक्ष सुदीन राम और खगडिया जिला के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की छानवीन घटना के बाद की। साहेपुरकमाल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने पूछने पर पताया की दोनो गोली से घायल व्यक्ति एक साथ ही हमेशा रहता था। बदमाश ने शैलेश कुमार से बात करने के लिए उससे मोबाइल माँगा था। मोबाइल देने से इनकार करने को लेकर ही उसे गोली मार दिया। बताया कि गोली बारी की घटना चूँकि खगडिया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटी है। इसलिए एफआईआर भी दर्ज वही होगा।

तेधड़ा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद बनी आसमा खातून और उप मुख्य पार्षद बने सुरेश रौशन

तेधड़ा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद बनी आसमा खातून और उप मुख्य पार्षद बने सुरेश रौशन

बेगूसराय। तेधड़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के रूप में आसमा खातून निर्विरोध चुनी गई। जबकि सुरेश रौशन 6 मतों से जीत दर्ज कर उप मुख्य पार्षद बने। नगर पंचायत के तेधड़ा कार्यालय में शुक्रवार को हुए चुनाव में पूर्व मुख्य पार्षद नसीमा खातून ने भाग नहीं लिया ,और न ही कोई प्रत्याशी मुख्य पार्षद पद के लिए खड़े हुए।

इससे आसमा खातून निर्विरोध चयनित की गई। उप मुख्य पार्षद पद के लिए सुरेश रौशन के प्रतिद्वंदी के रूप में कन्हैया कुमार सिंह खड़े हुए थे। कन्हैया को 9 मत मिला और सुरेश रौशन को 15 मत मिले। इस तरह से सुरेश रोशन ने 6 मतों से कन्हैया कुमार सिंह को पराजित कर जीत दर्ज किया।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीईओ ने शिक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम लेकर डीईओ ने सादपुर पंचायत में सभी स्कूल के शिक्षकों के साथ बैठक की

साहेबपुर कमाल (बेगूसराय) जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 4 जनवरी को सादपुर पूर्वी पंचायत में जल जीवन हरियाली यात्रा कार्यक्रम को लेकर सादपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में पंचायत के सभी विद्यालय के शिक्षकों के अलावे साहेबपुर कमाल के कई अन्य विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बैठक कर शिक्षकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीईओ ने बताया कि विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापकों को यह कहा गया है कि जल जीवन हरियाली ,नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को सूबे बिहार में लगाया जाएगा। इसके लिए विद्यालय के छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के दीवालों पर जल जीवन हरियाली से संबंधित लेखन, रंगोली बनाने से संबंधित भी बातें कही।डीईओ ने कहा कि विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को एक आवेदन दिया जाएगा, जो अपने अभिभावकों को मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए 19 जनवरी के लिए अनुरोध करेंगे ।

सीएम नीतीश कुमार के परिभ्रमण कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राएं कार्यक्रम स्थल पर रंगोली बनाने तथा स्टॉल पर भी जल जीवन हरियाली से संबंधित चित्र प्रदर्शनी लगाने की भी बातें कही। इसके पूर्व डीईओ देवेंद्र कुमार झा ने मध्य विद्यालय सादपुर कस्तूरबा विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। विद्यालय की छात्राओं की उपस्थिति को देख डीईओ काफी गदगद हो गए।छात्राओं की उपस्थिति 100 थी। डीईओ ने बताया कि पूरे जिले में कुल 18 कस्तूरबा विद्यालय हैं।

लेकिन साहेबपुर कमाल प्रखंड के अंतर्गत सादपुर पूर्वी पंचायत का यह कस्तूरबा विद्यालय जिले के लिए एक मिसाल बना हुआ है। छात्राओं से पढ़ाई के अलावे भोजन, ड्रेस से संबंधित बातें पूछी गयी। कस्तूरबा विद्यालय की एक छात्रा खुशी कुमारी ने शिकायत डीईओ से किया कि मेरे विद्यालय में टेलीविजन सर बहुत दिनों से खराब है । समाचार हमलोग नहीं देख पाते हैं सर ।हम लोग पटना के चिड़ियाघर घूमने के लिए जाएंगे ।ठंडा का कपड़ा अभी तक नहीं मिला है ।यह सुनकर डीईओ ने कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा को कहा कि तुम्हारे स्कूल का टेलीविजन को शीघ्र ठीक करवा दिया जाएगा ।

अगले वर्ष तुमलोगो को पटना घूमने के लिए भेजा जाएगा। ठंड के भी कपड़े के लिए स्कूल की वार्डन कल्पना सुमन को बुलाकर उन्होंने दो से 3 दिनों के अंदर इसे दिलवाने की बातें कहीं । डीईओ ने बताया कि जब स्कूल में राशि भेज दी गई है, तो ठंड के कपड़े अभी तक क्यों नहीं बच्चियों को दिया गया है।

इस बैठक में डीपीओ माध्यमिक योजना के कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, कार्यक्रम पदाधिकारी तनवीर आलम ,साहेबपुर कमाल प्रखंड की बीईओ अनामिका कुमारी के अलावे मध्य विद्यालय सादपुर के प्रधानाध्यापक मदन पासवान, प्राथमिक विद्यालय हैदर डीहा के अरविंद कुमार, मध्य विद्यालय डीहा के हर्षवर्धन शर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया के आनंद कुमार,उत्क्रमित मध्य विद्यालय सादपुर के मणिराज ,प्राथमिक विद्यालय सादपुर दुर्गा स्थान के जयप्रकाश कर्ण समेत कई अन्य विद्यालयों के भी शिक्षक उपस्थित थे।

बेगूसराय में ठंड का कहर जारी 6 डिग्री सेल्सियस पर न्यूनतम पारा पहुंचा

बेगूसराय में ठंड का कहर जारी 6 डिग्री सेल्सियस पर न्यूनतम पारा पहुंचा

बेगूसराय: बेगूसराय में शीतलहर पछुआ हवा चलने के कारण कड़ाके की ठंड लगातार पड़ रही है ।जहां एक तरफ सर्दी का सितम जारी है तो वहीं दूसरी तरफ लगातार तापमान में गिरावट हो रही है। लोग इस ठंड का सामना करने के लिए अलाव जला रहे हैं । कल रविवार तक ठंड का कहर लोगों को झेलना पड़ सकता है । इस वजह से सुबह के समय शीतलहर हवा चलेगी। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले सोमवार दिन से पश्चिमी विक्षोभ की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है । शहर में वर्ष 1997 के बाद पहली बार लोग दिसंबर जैसे माह में इतनी ठंड का सामना कर रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार शनिवार की सुबह 6:01 मिनट में बेगूसराय का न्यूनतम तापमा 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज दिन में 11 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से सर्द पछुआ हवा चलेगी। रात्रि के मौसम में भी पारा और लूढकने की संभावना है।

बेगूसराय की बेटी ने दिखाया दम, राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक,लोगो ने दी बधाइयाँ

बेगूसराय की बेटी ने दिखाया दम, राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक,लोगो ने दी बधाइयाँ

बेगूसराय: राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2019 में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता ताइक्वांडो में दो खिलाड़ी अपने पैरों की मदद से लड़ते हुए मुकाबला करते है। इसमें मजबूत किक मारने वाला ही सफल हो पाता है, यह खेल अपनी सुरक्षा एवं खिलाड़ी के आत्मबल को बढ़ाने में मदद करता है। ऐसे में मध्यप्रदेश के विदिशा शहर में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्कूली गेम्स में अंडर-17 ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेगुसराय की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रागिनी कुमारी ने अंडर 52 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता है।

रागिनी कुमारी के अलावा अन्य उन्ही के साथ पा रहे प्रशिक्षण सृष्टि कुमारी, अभिषेक कुमार और रोशन कुमार ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए ताइक्वांडो क्लब का नाम रोशन करा है, हालांकि यह लोग पदक से चूक गए। वहीं दूसरी और रागिनीं को कठिन ड्रा मिलने के बावजूद बेहतरीन  तकनीक और कौशल के सहारे पहले मुकाबले में नवोदय विद्यालय को और दूसरे दौर में केरल एवं तीसरे दौर में दिल्ली को धूल चटा दी।

रागिनी के पदक हासिल करने पर खेल के पद अधिकारी भुवन कुमार ने बताया कि बेगुसराय के बच्चों में भरपूर मात्रा में खेल की रणनीतियां बनाने की अच्छी कला है जिसका इस्तेमाल करके वह देश विदेश में अपना व अपने जिला का नाम रोशन कर रहे है। कल्याण केंद्र के मीडिया प्रभारी वागीश आनंद, क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह, प्रशिक्षक मो फुरकान अनिल कुमार तांती, श्याम कुमार राज  सहित अन्य खेल अध्यक्षों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।