जिला काँग्रेस भवन कार्यालय में कांग्रेस पार्टी ने मनाया अपना 135वां स्थापना दिवस

कांग्रेस पार्टी ने मनाया अपना 135 वां स्थापना दिवस

बेगूसराय: जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय में शनिवार को कांग्रेस भवन में कांग्रेस का 135 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने झंडोत्तोलन भी किया । पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाओ, देश बचाओ मार्च भी जिला पार्टी कार्यालय से निकाला । कांग्रेस भवन से जुलूस निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कार्यकर्ताओं ने कचहरी रोड स्थित अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान बचाने का संकल्प लिया।

पार्टा के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत पर हम देश के संविधान को बर्बाद होने के लिए नहीं देंगे । कहां पहले हम लोगों ने अंग्रेजों के साथ लड़ कर देश को अंग्रेजों से मुक्त कराया था। जनता के लिए संविधान का निर्माण डॉ० भीमराव अंबेडकर ने किया था । उन्होंने कहा कि अब अंग्रेजों के दलालों से देश को मुक्त कराना हमें है तथा संविधान की रक्षा करना है । कांग्रेस पार्टी हमेशा भाईचारे में विश्वास रखती है।

जिला अध्यक्ष ने वैशाली जिला में कांग्रेस के नेता राकेश यादव के हत्या अपराधियों के द्वारा शनिवार की सुबह मे मॉर्निंग वाकिंग के दौड़ान हत्या करने को लेकर निंदा करते हुए बिहार सरकार से यह मांग किया कि दोषियों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार कर उसे जल्द सजा दिलवावें। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष शांति स्वामी, रामस्वरूप पासवान, चुनचुन राय, राम प्रकाश सिंह, धीरज कुमार, रत्नेश कुमार टुल्लू, मिथिलेश सिंह ,मोहम्मद कुदुस समेत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

19 जनवरी को लगने वाले मानव श्रृंखला को पर्व की तरह मनाए : डीएम अरविन्द

मानव श्रृंखला को पर्व की तरह मनाए : डीएम अरविन्द

बेगूसराय : सूबे बिहार में 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने दिनकर कला भवन में शनिवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों के साथ अहम बैठक की । यह मानव श्रृंखला जल जीवन हरियाली, शराबबंदी, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के सपोर्ट में लगाया जाएगा । डीएम ने कहा कि यह 19 जनवरी को बनने वाला मानव श्रृंखला बिना जनभागीदारी से सफल नहीं हो सकता है ।इसलिए जरूरी है कि आम जन मिलकर अधिक से अधिक इसे प्रचार-प्रसार करके सफल बनावे ।

मानव श्रृंखला को पर्व स्वरूप जिले के सभी लोग अपनी सहभागिता को देकर 19 जनवरी को मनावे ।कहा कि सरकार की विभिन्न विभागों के द्वारा जल जीवन हरियाली को लेकर विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं ।जैसे –शोकता का निर्माण ,रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना का निर्माण एवं तालाबों का जीर्णोद्धार एवं अन्य जल निकायों से संरक्षण के अलावे वृक्षारोपण, बिजली बचत के प्रयास आदि इसमें शामिल है। लेकिन मानव समुदाय के बेहतर भविष्य के लिए यह बहुत जरूरी है ।

इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने भविष्य के संबंध में सोचना होगा तथा सरकार की सकारात्मक सोच में अपनी सहभागिता निभाना होगा। नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के प्रति भी हमें अधिख जागरूक होने की जरूरत है ।इसे आम लोगों के समर्थन के बिना यह संभव नहीं है ।

इस अवसर पर महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ,जिला परिषद अध्यक्ष रविंद्र चौधरी , डीईओ देवेंद्र कुमार झा, ओएसडी सच्चिदानंद सुमन,सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी, वरीयउप समाहर्ता निधि राज, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, गैर सरकारी संगठन के अलावे शिक्षाविद अशोक कुमार सिंह अमर ,समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को डीएम ने रवाना किया

हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को डीएम ने रवाना किया

बेगूसराय: अगले वर्ष 19 जनवरी 2020 को सूबे बिहार में लगने बाले मानव श्रृखला जो जल जीवन हरियाली, शराबबंदी , दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन महत्वाकांक्षी अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट के प्रांगण से जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ वाहन को रवाना किया। इस अवसर पर डीडीसी रिची पाण्डेय,प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार आदि मौजूद थे ।यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों के महत्वपूर्ण पंचायतों में पहुंचेगी और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करके 19 जनवरी को लगने वाले मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए लोगों से अपील करेगी।

तेज रफ्तार ट्रक ने पति-पत्नी को कुचला.. पत्नी की मौत,पति की हालत गंभीर

Manjhaul Road Accident

बेगूसराय: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा पुल के निकट एक फल विक्रेता के पत्नी की दर्दनाक मौत शनिवार की सुबह में एक अज्ञात ट्रक की ठोकर लगने से हो गई। मृतक महिला की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के बनद्वार के वार्ड संख्या 6 निवासी फल विक्रेता मो० अनवर की 50 वर्षीया पत्नी जन्नतुम खातुन के रूप में हुई। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक महिला जन्नतुम खातुन सुबह लगभग 6:30 बजे में अपने फल के दुकान को खोलकर दुकान के सामने झाड़ू लगा रही थी।

इसी बीच अज्ञात ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया । जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई, और उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही घर के परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे ,तथा आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर फल दुकान के सामने मृतक महिला के शव को सड़क पर रखकर लगभग 2 घंटे तक बेगूसराय – मंझौल एस एच 55 सड़क को जाम रखा । घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजविन्दु प्रसाद ,थाना के एसआई अंबिका प्रसाद, कमलेश सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क जाम किए हुए आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर करीब 9:00 बजे सुबह में सड़क जाम को हटवाया। उसके बाद जाकर आवागमन सामान्य हुआ।

सदर बीडीओ अभिजीत चौधरी भी सड़क जाम की खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। इसके अलावे मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत भी 3 हजार रुपये नगद दिए गए। मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया ।वहीं मृतक के परिजनों का हाल रो रो कर बुरा है। ग्रामीणों ने बताया कि फल बेचकर अपने परिवार के बच्चों का भरण पोषण मृतक महिला अपने पति के साथ जन्नतुम खातुन करती थी।उसके ऊपर पहार टूटकर गिर गया।

आक्रोशित किसानों ने चीनी मिल प्रबंधन के विरुद्ध दर्ज कराया मामला

आक्रोशित किसानों ने चीनी मिल प्रबंधन के विरुद्ध दर्ज कराया मामला

बेगूसराय: मगध शुगर मिल लिमिटेड (हसनपुर चीनी मिल) द्वारा किसानों के साथ हुए समझौता को लागू नहीं कर धोखाधड़ी करने को लेकर शनिवार को मिल प्रबंधन के खिलाफ किसानों ने गढ़पुरा थाना में मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में किसान राम किशोर राय, धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, संतोष कुमार यादव आदि का कहना है कि हसनपुर चीनी मिल द्वारा गन्ना खरीद प्रक्रिया, चलान निर्गत प्रक्रिया एवं भुगतान प्रक्रिया के साथ प्रत्येक माह में दो दिन प्रबंधन एवं किसान प्रतिनिधि की बैठक का निर्णय पूर्व के आंदोलनों में लिया गया था। लेकिन चीनी मिल प्रबंधन किसी भी समझौता को मानने के लिए तैयार नहीं है‌ किसानों के साथ वादा खिलाफी कर उनका शोषण किया जा रहा है।

25 फरवरी 2019 को हसनपुर चीनी मिल के द्वारा किसानों पर लगातार शोषण करने के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन मालीपुर पेट्रोल पंप से हसनपुर की ओर जाने वाले रास्ते में तीनमुहानी के पास किया गया था‌‌। जिसमें 12 घंटे के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़पुरा की मध्यस्थता में हसनपुर चीनी मिल के पदाधिकारियों के साथ वार्ता के क्रम में एक समझौता हुआ था कि एक मार्च 2019 को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मूसेपुर में हसनपुर चीनी मिल के गन्ना कार्यपालक उपाध्यक्ष एवं अन्य के समक्ष वार्ता होगी और इस वार्ता में प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़पुरा मध्यस्था करेंगे। एक मार्च को हुई वार्ता में गन्ना कार्यपालक उपाध्यक्ष शंभू राय, सी बी सिंह, एसीएम रोहित राणा एवं स्वराज सिंह उपस्थित हुए।

उसमें किसानों की मुख्य मांगों में एक मांग मान लिया गया कि प्रीमियम सामान्य एवं अन्य गन्ना का अनुपात 80 प्रतिशत,12 प्रतिशत और आठ प्रतिशत के हिसाब से प्रतिदिन खरीद की जाएगी। सभी गन्ना का भुगतान उपरोक्त अनुपात में की जाएगी। लेकिन वर्तमान वित्त वर्ष में हसनपुर मिल का कैलेंडर निर्माण हुआ उसमें इस समझौते को नजरअंदाज कर बनाया गया है। वर्तमान वित्त वर्ष में मिल में पेराई एक माह से चल रहा है। लेकिन इस समझौते का पालन अभी तक नहीं किया गया। किसानों का कहना है कि समझौता बिंदु को नहीं मानने के कारण मजबूर होकर आज गढ़पुरा थाना में गन्ना कार्यपालक उपाध्यक्ष शंभू राय, सी बी सिंह, एसीएम रोहित राणा एवं स्वराज सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। कार्रवाई और समझौता बिंदु नहीं लागू किया गया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

महिला लापता

महिला लापता

बखरी (बेगूसराय) -बखरी थाना क्षेत्र के सोनमा गांव से एक कान व मुख बधिर महिला के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में सोनमा निवासी जोहरण मुखिया के पुत्र कारी मुखिया ने थाना में आवेदन देकर अपने कान व मुख बधिर पत्नी गोली देवी के एक सप्ताह से गुमशुदगी होने की बात कही है।आवेदन में कहा गया है कि मेरी पत्नी मानसिक संतुलन में कम रहती थी।जिसकी खोजबीन नाते रिश्तेदार के यहां की गई,मगर मेरी पत्नी का कोई अता पता नहीं चला।

नशे में धुत शराबी गिरफ्तार

नशे में धुत शराबी गिरफ्तार

बखरी (बेगूसराय) बखरी बाजार में नशे में धुत एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति शराब पीकर हो हंगामा कर रहा था। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पासवान ने बताया कि वार्ड 8 निवासी गोंविद तांती को शराब पीकर हो हंगामा करते बखरी मुख्य बाजार से गिरफ्तार किया गया। जिसे मेडिकल जांच कराने के बाद शराब पीने की पुष्टि होने पर जेल भेज दिया गया।

NRC एवं CAA लागू कर केंद्र सरकार देश को गुमराह कर रही है : अभय कुमार सिंह सार्जन

एनआरसी एवं सीएए लागू कर केंद्र सरकार देश को गुमराह कर रही है : अभय कुमार सिंह सार्जन

बखरी (बेगुसराय) NRC एवं CAA लागू कर केंद्र सरकार देश को गुमराह कर रही है.मुसलमानों के खिलाफ ही नहीं हिंदुओं के खिलाफ भी यह काला कानून है.उक्त बाते कांग्रेस के पुर्व जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने कही.उन्होंने शनिवार को आयोजित पार्टी के 134 वां स्थापना दिवस पर रामपुर स्थित सावित्री कौम्प्लेक्स में कहा कि इससे देश के गरीब आदिवासी,दलित,गरीब,सवर्ण सभी को नुक्सान होने वाला है. देश के अंदर बेरोजगारी की समस्या,कानून व्यवस्था की समस्या,भ्रष्टाचार का मुद्दा सरकार द्वारा किए हुए इन सब मुद्दों से भटकाने के लिए काला कानून लाया.

वही अनुसूचित प्रकोस्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष श्रवण कुमार तांती ने कहा कि देश की आर्थिक,शिक्षा,स्वस्थ नीति दिनों दिन गिरता जा रहा है.देश कर्ज में डूब रहा है.जबकी बैंक डूब चुकी है.लेकिन इन सब चीजों पर सरकार का ध्यान नहीं देना अपने आप में नाकामियों को छुपाकर देश को गुमराह कर रही है.लेकिन उनके मंसूबों को जनता समझती है.इसलिए जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है.मौके पर रामविलास बाबू,कंचन कुमारी,प्रो विजय किशोर राय,औवेश खान,शिवशंकर प्रसाद पोद्दार,नंदकिशोर तांती,विद्यानन्द सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजुद थे.वही कार्यकम में अतिथियो को माला व सॉल से सम्मानित किया गया.

CAA के समर्थन में निकाली गई चार किलोमीटर लंबी विशाल पदयात्रा

CAA के समर्थन में निकाली गई चार किलोमीटर लंबी विशाल पदयात्रा

बखरी, बेगूसराय : गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में कार्यक्रमों का दौर लगातार जारी है। यहां चार दिन से रोज विभिन्न राष्ट्रवादी संगठनों द्वारा समर्थन जुलूस, पदयात्रा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में शनिवार को बखरी में विशाल पदयात्रा आयोजित किया गया। रामपुर चौक से शुरू यह पदयात्रा मक्खाचक, अंबेडकर चौक, मुख्य बाजार, ढ़ाला चौक, कामास्थान होते हुए अनुमंडल मुख्यालय के समीप जाकर सभा में तब्दील हो गया।

इस दौरान रास्ते भर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी किया। भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह के नेतृत्व में बेगूसराय की सबसे बड़ी इस पदयात्रा में भारतीय जनता पार्टी, भारतीय जनता युवा मोर्चा, विद्यार्थी परिषद समेत कई अन्य हिंदुत्ववादी और राष्ट्रवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। अनुमंडल मुख्यालय के समीप आयोजित समर्थन सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह समेत तमाम वक्ताओं ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर हिंसा करवा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली विकसित सोच की सरकार ने यह कानून नागरिकता देने के लिए बनाया है, नागरिकता छीनने के लिए नहीं। इस कानून से पड़ोसी देशों में प्रताड़ना के शिकार हो रहे अल्पसंख्यकों को अपने यहां की नागरिकता दी जाएगी और घुसपैठियों को हर हाल में बाहर जाना होगा। पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदू, बौद्ध, सिख, इसाई, जैन, पारसी के साथ हो रही दुर्दशा पूरी दुनिया जानती है।

इस कानून में पड़ोसी देशों में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किए जा रहे लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान किया गया हैं। ऐसे लोगों को भारत की नागरिकता देकर उनकी समस्या को दूर करने का प्रयास हो रहा है। भारत में रहने वाले किसी अल्पसंख्यक को डरने की जरूरत नहीं है, यह कानून किसी की नागरिकता छीनने नहीं जा रही है।

लेकिन विपक्ष वोट बैंक की राजनीति के लिए वर्ग विशेष के लोगों को भ्रमा रहा है। लेकिन जनता सब कुछ जानती और समझती है। पदयात्रा में आशुतोष पोद्दार हीरा ,वशिष्ठ नारायण सिंह, भाजयुमो के क्षेत्रीय प्रभारी नगर पार्षद नीरज नवीन, भाजपा नेता नगर पार्षद सिंधेश आर्य, जिला महामंत्री राजीव वर्मा, राजेश अग्रवाल, अंकित सिंह, रवि पोद्दार, मोहित अग्रवाल, विनोद राम, साहेब सिंह आदि भी शामिल हुए।

SBI ATM से पैसे निकालने के नियम में बैंक ने किया बदलाव, अब OTP भी होगा जरूरी

SBI ATM से पैसे निकालने के नियम में बैंक ने किया बदलाव, अब OTP भी होगा जरूरी

नई दिल्ली : SBI बैंक ने एक घोषणा में अपने ट्विटर हैंडल से फॉलोवर्स और ग्राहकों को नई खबर देते हुए कहा है कि, अगले साल से एस.बी.आई के एटीएम से पैसा निकालने पर फ़ोन पर OTP आएगा जिसके बाद ही हम इस रकम को अपने पास रख पाएंगे । 10,000 रुपये से ऊपर के ट्रांसक्शन पर ओटीपी के ज़रिए एटीएम आपकी पहचान को दर्ज करेगा और फिर रकम अदा करेगा। इस कदम को एस.बी.आई ने सिक्योरटी के लिहाज को मद्देनज़र रखते हुए निकाला है। एटीएम के बढ़ते धोकाधड़ी के मामलों से ग्राहकों को बचाने के लिए नए साल पर SBI यह कदम उठा रहा है।

कुछ  मत्वपूर्ण बातें जो ध्यान रखने की हैं।

  1. जो नंबर आपका रजिस्टर है बैंक में उस नंबर पर ही आएगा ओटीपी।
  2. यह कोई बड़ा बदलाव नहीं बस सुरक्षा मुहैया कराने का कदम है, अपने ग्राहकों के लिए।
  3. यह प्रक्रिया अभी एस.बी.आई के एटीएम में ही लागू होगी, अन्य बैंकों के लिए यह मान्य नहीं है।
  4. जैसे ही आप रकम लिखेंगे या टाइप करेंगे एटीएम की स्क्रीन पर, तो इसके बाद आपको ओटीपी डालने का मैसेज भी एटीएम की स्क्रीन पर नजर आएगा।

ऐसे में यह प्रक्रिया एक और तरह की सुरक्षा परत बना देगा जिसके चलते अवैध तरीके से की जा रही बैंक एटीम की ठगी को रोका जा सकता है।