NRC एवं CAA लागू कर केंद्र सरकार देश को गुमराह कर रही है : अभय कुमार सिंह सार्जन

बखरी (बेगुसराय) NRC एवं CAA लागू कर केंद्र सरकार देश को गुमराह कर रही है.मुसलमानों के खिलाफ ही नहीं हिंदुओं के खिलाफ भी यह काला कानून है.उक्त बाते कांग्रेस के पुर्व जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने कही.उन्होंने शनिवार को आयोजित पार्टी के 134 वां स्थापना दिवस पर रामपुर स्थित सावित्री कौम्प्लेक्स में कहा कि इससे देश के गरीब आदिवासी,दलित,गरीब,सवर्ण सभी को नुक्सान होने वाला है. देश के अंदर बेरोजगारी की समस्या,कानून व्यवस्था की समस्या,भ्रष्टाचार का मुद्दा सरकार द्वारा किए हुए इन सब मुद्दों से भटकाने के लिए काला कानून लाया.

वही अनुसूचित प्रकोस्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष श्रवण कुमार तांती ने कहा कि देश की आर्थिक,शिक्षा,स्वस्थ नीति दिनों दिन गिरता जा रहा है.देश कर्ज में डूब रहा है.जबकी बैंक डूब चुकी है.लेकिन इन सब चीजों पर सरकार का ध्यान नहीं देना अपने आप में नाकामियों को छुपाकर देश को गुमराह कर रही है.लेकिन उनके मंसूबों को जनता समझती है.इसलिए जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है.मौके पर रामविलास बाबू,कंचन कुमारी,प्रो विजय किशोर राय,औवेश खान,शिवशंकर प्रसाद पोद्दार,नंदकिशोर तांती,विद्यानन्द सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजुद थे.वही कार्यकम में अतिथियो को माला व सॉल से सम्मानित किया गया.