बेगूसराय में ठंड का कहर जारी 6 डिग्री सेल्सियस पर न्यूनतम पारा पहुंचा

बेगूसराय: बेगूसराय में शीतलहर पछुआ हवा चलने के कारण कड़ाके की ठंड लगातार पड़ रही है ।जहां एक तरफ सर्दी का सितम जारी है तो वहीं दूसरी तरफ लगातार तापमान में गिरावट हो रही है। लोग इस ठंड का सामना करने के लिए अलाव जला रहे हैं । कल रविवार तक ठंड का कहर लोगों को झेलना पड़ सकता है । इस वजह से सुबह के समय शीतलहर हवा चलेगी। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले सोमवार दिन से पश्चिमी विक्षोभ की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है । शहर में वर्ष 1997 के बाद पहली बार लोग दिसंबर जैसे माह में इतनी ठंड का सामना कर रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार शनिवार की सुबह 6:01 मिनट में बेगूसराय का न्यूनतम तापमा 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज दिन में 11 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से सर्द पछुआ हवा चलेगी। रात्रि के मौसम में भी पारा और लूढकने की संभावना है।