मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीईओ ने शिक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

साहेबपुर कमाल (बेगूसराय) जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 4 जनवरी को सादपुर पूर्वी पंचायत में जल जीवन हरियाली यात्रा कार्यक्रम को लेकर सादपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में पंचायत के सभी विद्यालय के शिक्षकों के अलावे साहेबपुर कमाल के कई अन्य विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बैठक कर शिक्षकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीईओ ने बताया कि विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापकों को यह कहा गया है कि जल जीवन हरियाली ,नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को सूबे बिहार में लगाया जाएगा। इसके लिए विद्यालय के छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के दीवालों पर जल जीवन हरियाली से संबंधित लेखन, रंगोली बनाने से संबंधित भी बातें कही।डीईओ ने कहा कि विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को एक आवेदन दिया जाएगा, जो अपने अभिभावकों को मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए 19 जनवरी के लिए अनुरोध करेंगे ।

सीएम नीतीश कुमार के परिभ्रमण कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राएं कार्यक्रम स्थल पर रंगोली बनाने तथा स्टॉल पर भी जल जीवन हरियाली से संबंधित चित्र प्रदर्शनी लगाने की भी बातें कही। इसके पूर्व डीईओ देवेंद्र कुमार झा ने मध्य विद्यालय सादपुर कस्तूरबा विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। विद्यालय की छात्राओं की उपस्थिति को देख डीईओ काफी गदगद हो गए।छात्राओं की उपस्थिति 100 थी। डीईओ ने बताया कि पूरे जिले में कुल 18 कस्तूरबा विद्यालय हैं।

लेकिन साहेबपुर कमाल प्रखंड के अंतर्गत सादपुर पूर्वी पंचायत का यह कस्तूरबा विद्यालय जिले के लिए एक मिसाल बना हुआ है। छात्राओं से पढ़ाई के अलावे भोजन, ड्रेस से संबंधित बातें पूछी गयी। कस्तूरबा विद्यालय की एक छात्रा खुशी कुमारी ने शिकायत डीईओ से किया कि मेरे विद्यालय में टेलीविजन सर बहुत दिनों से खराब है । समाचार हमलोग नहीं देख पाते हैं सर ।हम लोग पटना के चिड़ियाघर घूमने के लिए जाएंगे ।ठंडा का कपड़ा अभी तक नहीं मिला है ।यह सुनकर डीईओ ने कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा को कहा कि तुम्हारे स्कूल का टेलीविजन को शीघ्र ठीक करवा दिया जाएगा ।

अगले वर्ष तुमलोगो को पटना घूमने के लिए भेजा जाएगा। ठंड के भी कपड़े के लिए स्कूल की वार्डन कल्पना सुमन को बुलाकर उन्होंने दो से 3 दिनों के अंदर इसे दिलवाने की बातें कहीं । डीईओ ने बताया कि जब स्कूल में राशि भेज दी गई है, तो ठंड के कपड़े अभी तक क्यों नहीं बच्चियों को दिया गया है।

इस बैठक में डीपीओ माध्यमिक योजना के कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, कार्यक्रम पदाधिकारी तनवीर आलम ,साहेबपुर कमाल प्रखंड की बीईओ अनामिका कुमारी के अलावे मध्य विद्यालय सादपुर के प्रधानाध्यापक मदन पासवान, प्राथमिक विद्यालय हैदर डीहा के अरविंद कुमार, मध्य विद्यालय डीहा के हर्षवर्धन शर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया के आनंद कुमार,उत्क्रमित मध्य विद्यालय सादपुर के मणिराज ,प्राथमिक विद्यालय सादपुर दुर्गा स्थान के जयप्रकाश कर्ण समेत कई अन्य विद्यालयों के भी शिक्षक उपस्थित थे।