SBI ATM से पैसे निकालने के नियम में बैंक ने किया बदलाव, अब OTP भी होगा जरूरी

नई दिल्ली : SBI बैंक ने एक घोषणा में अपने ट्विटर हैंडल से फॉलोवर्स और ग्राहकों को नई खबर देते हुए कहा है कि, अगले साल से एस.बी.आई के एटीएम से पैसा निकालने पर फ़ोन पर OTP आएगा जिसके बाद ही हम इस रकम को अपने पास रख पाएंगे । 10,000 रुपये से ऊपर के ट्रांसक्शन पर ओटीपी के ज़रिए एटीएम आपकी पहचान को दर्ज करेगा और फिर रकम अदा करेगा। इस कदम को एस.बी.आई ने सिक्योरटी के लिहाज को मद्देनज़र रखते हुए निकाला है। एटीएम के बढ़ते धोकाधड़ी के मामलों से ग्राहकों को बचाने के लिए नए साल पर SBI यह कदम उठा रहा है।

कुछ मत्वपूर्ण बातें जो ध्यान रखने की हैं।

  1. जो नंबर आपका रजिस्टर है बैंक में उस नंबर पर ही आएगा ओटीपी।
  2. यह कोई बड़ा बदलाव नहीं बस सुरक्षा मुहैया कराने का कदम है, अपने ग्राहकों के लिए।
  3. यह प्रक्रिया अभी एस.बी.आई के एटीएम में ही लागू होगी, अन्य बैंकों के लिए यह मान्य नहीं है।
  4. जैसे ही आप रकम लिखेंगे या टाइप करेंगे एटीएम की स्क्रीन पर, तो इसके बाद आपको ओटीपी डालने का मैसेज भी एटीएम की स्क्रीन पर नजर आएगा।

ऐसे में यह प्रक्रिया एक और तरह की सुरक्षा परत बना देगा जिसके चलते अवैध तरीके से की जा रही बैंक एटीम की ठगी को रोका जा सकता है।