तीसरे दिन भी राबड़ी के आवास के बाहर सड़क पर खड़े रहें बहू ऐश्वर्या के समान से लदे वैन,चंद्रिका राय ने थाने में दी शिकायत

तीसरे दिन भी राबड़ी के आवास के बाहर सड़क पर खड़े रहें बहू ऐश्वर्या के समान से लदे वैन,चंद्रिका राय ने थाने में दी शिकायत

बिहार:लालू प्रसाद यादव का परिवार अभी भी घरेलू हिंसा का शिकार बना हुआ है उनके घर पर आए दिन नए नए तरह के विवाद सामने आ रहे है पहले उनके बेटे तेजप्रताप यादव के तलाक का मामला था। इस मामले पर कोर्ट ने फैसला भी दे दिया था, पर कुछ सुनवाई अभी बाकी है। इस बार उनकी बहू ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है राबड़ी देवी के खिलाफ।

इस शिकायत में उन्होंने बताया है कि राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या का सामान रूम से अपने सुरक्षा कर्मियों द्वारा बाहर फेंक दिया उसके बाद दो पिक उप वैन बुलवाई और उनमे इस समान को भर दिया गया।और फिर यह आदेश दिया की अब यह समान चंद्रिका राय के घर पर भेज दो। इस मसले को ऐश्वर्या के पिता ने लिखित शिकायत के तौर पर दर्ज करा है । पर देर रात होने के कारण पुलिस इस पर कोई कार्यवाही नही कर सकी।

आपको बता दें कि इस दौरान लालू जी का परिवार भाषा के काफी निचले स्तर पर पहुंच चुका है, बीते 16 दिसंबर को घरेलू हिंसा विवाद के बाद चन्द्रिका यादव यानी ऐश्वर्या के पिता ने राबड़ी देवी को ” जाहिल” तक कह डाला था। उन्होंने कहा कि अपनी बेटी लालू के परिवार में भेजना मेरी सबसे बड़ी भूल थी, और तेज प्रताप लड़का “पागल” है।

इस समय खूब आरोप और प्रत्यारोप लग रहे हैं, जो थमने का नाम नहीं ले रहे है। और 26 दिसंबर को ताला तोड़कर राबड़ी देवी ने सारा ऐश्वर्या का सामान बाहर निकलवा दिया। इस समान के बाहर निकाल देने की प्रक्रिया को चंद्रिका ने बताया कि लालू परिवार ने हमें समझ क्या रखा है अगर समान भेजना ही था तो सूचना देकर दंडाधिकारी की देख रेख में भेजते। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या के बहुमूल्य समान भी चोरी हो गयें है।

फिलहाल अब बहु ऐश्वर्या का सामान कहाँ रहेगा इसका फैसला अभी नहीं हुआ है, और वाहन चालको को चंद्रिका राय के समर्थकों ने खदेड़ कर भगा दिया है। पुलिस ने भी इस वाहन को थाने में लाने से इनकार कर दिया है।

पिकअप वैन के ड्राइवर ने रवि रंजन यादव ने बताया कि राबड़ी आवास स्थित ऐश्वर्या राय के कमरे का ताला खोल सभी सामान को बाहर निकाला गया रावड़ी देवी ने चंद्रिका राय के आवास पर सभी सामान को पहुंचाने का आदेश दिया। फिलहाल दोनों के पास पुलिस जवान की ड्यूटी लगा दी गई है।

बेगूसराय: ठंड को देखते हुए अगले 3 दिनो तक स्कूल बंद रखने का आदेश : डीएम

बेगूसराय: ठंड को देखते हुए अगले 3 दिनो तक स्कूल बंद रखने का आदेश : डीएम

बेगूसराय : जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में ठंड में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय ,मध्य विद्यालय ,उच्च और उच्चतम माध्यमिक विद्यालयों को 30 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी 2020 तक के लिए बंद कर दिया है । लेकिन विद्यालय के सभी शिक्षक विद्यालय के समय में गैर शैक्षणिक कार्य विद्यालय में करेंगे।

बेगूसराय और गया जिला में आज लंदन से भी अधिक ठंड रही

वही बेगूसराय सहित पूरे बिहार में ठंड कहर बरपा रही है। रविवार को सर्दी ने तो हद पार कर दिया है। बेगूसराय का न्यूनतम तापमान लंदन से भी कम दर्ज शाम में किया गया। बेगूसराय में आज रात 8:30 बजे में लंदन से भी अधिक सर्द हो गई है ।बीबीसी वेदर बुलेटिन के अनुसार रविवार लंदन का अधिकतम तापमान 8:30 बजे में 9 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को बेगूसराय का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस शाम में दर्ज किया गया। वहीं गया में रविवार को पूरे राज्य में सबसे कम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इसके अलावा पटना का न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को सुबह से ही ठिठुरन भरी ठंड का कहर जारी रहा। 2012 के बाद 29 दिसंबर 2019 को मौसम सबसे ज्यादा दिनभर सर्द रहा। यहां पर 7 सालों का रिकॉर्ड टूटा। बीते साल 29 दिसंबर को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस था। जबकि न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस था। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगे मौसम अभी और सर्द होने वाला है। दिन के मौसम में कभी हल्की धूप निकल सकती हैं। लेकिन मौसम काफी सर्द भरा ही रहेगा। वही 1 से 2 जनवरी को राज्य के कई शहरों में हल्की बारिश होने की आशंका है। बारिश होने के बाद फिर न्यूनतम तापमान में वृद्धि पूरी हो सकती है।

CAA / NRC को लेकर लगातार झूठ फैला रही विपक्ष : पूर्व गन्ना राज्यमंत्री अशोक महतो

CAA / NRC को लेकर लगातार झूठ फैला रही विपक्ष : पूर्व गन्ना राज्यमंत्री अशोक महतो

बेगूसराय बखरी : नागरिकता संशोधन कानून CAA/NRC के सर्मथन में भाजपा घर घर जाकर विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे झूठ …

Read more

सचिव पद पर कांटे की टक्कर में डा आलोक ने पवन सुमन को दी 21 मतों से पटकनी

सचिव पद पर कांटे की टक्कर में डा आलोक ने पवन सुमन को दी 31 मतों से पटकनी

बखरी, बेगूसराय: बखरी के शैक्षणिक संस्थान श्री विश्वबंधु पुस्तकालय का द्विवर्षीय आम चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हूआ. निर्वाचन पदाधिकारी भोला चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में कुल 851 मतदाताओं में से 636 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. उन्होनें बताया की अपने निर्धारित समय पर मतदान शुरु हूआ है.जो संध्या तीन बजे तक निर्धारित था.लेकिन मतदाताओं की लंबी कतार लगे रहने के कारण आधे घंटे देर साढ़े तीन बजे तक चला.प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न चुनाव में मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशी व उसके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही.

वही ठंड होने के कारण दोपहर बारह बजे तक मतदान का प्रतिशत कम रहा.मतदाताओं के घर में रहने से प्रत्याशी के चेहरे पर मायुशी देखी गयी.इधर धुप खिलते ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी.जिससे मतदान केंद्र के बाहर हुजूम जुटने लग गया.वही एसडीओपी ओम प्रकाश,थानाधयक्ष सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पासवान ने पुलिस बल के साथ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाने को लेकर जायजा लेते देखे गये.जबकी मतदान केंद्र पर मनरेगा के कनिय अभियंता वेद प्रकाश,एएसआई मिथलेश तिवारी सहित पुलिस बल मौजुद थे.

मतदान समाप्ति के बाद संध्या चार बजे से मतगणना प्रारंभ हुई।

जिसमें उपाध्यक्ष पद पर भारत भूषण पोद्दार ने 158 मतों के भारी अंतर से जयशंकर जयसवाल को पराजित किया । कांटे की लड़ाई में सचिव के पद पर डा आलोक कुमार ने पवन सुमन को 21 मतों से पटकनी दी। कार्यसमिति के पद पर प्रिंस सिंह, सचिन केशरी और कविराज शर्मा ने जीत दर्ज की है।गिनती की शुरुआत पहले राउंड से हुयी तो शुरू से ही सचिव पद के प्रत्याशी डा आलोक आर्यन व पवन सुमन के बीच कांटे की टक्कर बनी रही है.जिससे मतगणना स्थल पर मौजूद समर्थकों में ऊहापोह की संभावनाएं बन गयी थी.

चुनाव पदाधिकारी भोला चौधरी ने जानकारी देते हुये बताया कि सचिव पद के उम्मीदवार डा आलोक आर्यन को 325 पवन कुमार सुमन को 306, उपाध्यक्ष पद के लिए भारत भुषण को 336, जयशंकर जयसवाल को 178, कुंदन कुमार केसरी को 105 जबकी कार्यसमिति सदस्य प्रिंस कुमार सिंह को 338 सचिन केसरी को 314 कविराज शर्मा को 264, अंकित सिंह को 218, राहुल कुमार को 184, मो शाहिद अख्तर को 99, मत प्राप्त कर विजय हुए हैं. इससे पूर्व अध्यक्ष के लिए डा विशाल कुमार व कोषाध्यक्ष पद पर कृष्ण मुरारी टिवड़ीवाल ने निर्विरोध जीत हासिल किये थे.

निर्वाचन अधिकारी श्री चौधरी से निर्वाचन प्रमाण पत्र लेने के बाद समर्थकों ने प्रत्याशी को फूल माला से लाद बैंड बाजे के साथ रंग गुलाल उड़ाते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया तथा मतदाताओं को शुक्रिया अदा कर आभार प्रकट किया।

पूरे निर्वाचन, मतदान व मतगणना प्रक्रिया को संपन्न कराने में निर्वाचन अधिकारी श्री चौधरी के अलावे संरक्षण समिति के संयोजक विष्णुदेव मालाकार, दीपक सिंह, प्रेम किशन मन्नु, सिया राम पासवान, सुधीर चौरसिया अदि का सहयोग रहा।

जिला काँग्रेस भवन कार्यालय में कांग्रेस पार्टी ने मनाया अपना 135वां स्थापना दिवस

कांग्रेस पार्टी ने मनाया अपना 135 वां स्थापना दिवस

बेगूसराय: जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय में शनिवार को कांग्रेस भवन में कांग्रेस का 135 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने झंडोत्तोलन भी किया । पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाओ, देश बचाओ मार्च भी जिला पार्टी कार्यालय से निकाला । कांग्रेस भवन से जुलूस निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कार्यकर्ताओं ने कचहरी रोड स्थित अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान बचाने का संकल्प लिया।

पार्टा के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत पर हम देश के संविधान को बर्बाद होने के लिए नहीं देंगे । कहां पहले हम लोगों ने अंग्रेजों के साथ लड़ कर देश को अंग्रेजों से मुक्त कराया था। जनता के लिए संविधान का निर्माण डॉ० भीमराव अंबेडकर ने किया था । उन्होंने कहा कि अब अंग्रेजों के दलालों से देश को मुक्त कराना हमें है तथा संविधान की रक्षा करना है । कांग्रेस पार्टी हमेशा भाईचारे में विश्वास रखती है।

जिला अध्यक्ष ने वैशाली जिला में कांग्रेस के नेता राकेश यादव के हत्या अपराधियों के द्वारा शनिवार की सुबह मे मॉर्निंग वाकिंग के दौड़ान हत्या करने को लेकर निंदा करते हुए बिहार सरकार से यह मांग किया कि दोषियों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार कर उसे जल्द सजा दिलवावें। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष शांति स्वामी, रामस्वरूप पासवान, चुनचुन राय, राम प्रकाश सिंह, धीरज कुमार, रत्नेश कुमार टुल्लू, मिथिलेश सिंह ,मोहम्मद कुदुस समेत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

19 जनवरी को लगने वाले मानव श्रृंखला को पर्व की तरह मनाए : डीएम अरविन्द

मानव श्रृंखला को पर्व की तरह मनाए : डीएम अरविन्द

बेगूसराय : सूबे बिहार में 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने दिनकर कला भवन में शनिवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों के साथ अहम बैठक की । यह मानव श्रृंखला जल जीवन हरियाली, शराबबंदी, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के सपोर्ट में लगाया जाएगा । डीएम ने कहा कि यह 19 जनवरी को बनने वाला मानव श्रृंखला बिना जनभागीदारी से सफल नहीं हो सकता है ।इसलिए जरूरी है कि आम जन मिलकर अधिक से अधिक इसे प्रचार-प्रसार करके सफल बनावे ।

मानव श्रृंखला को पर्व स्वरूप जिले के सभी लोग अपनी सहभागिता को देकर 19 जनवरी को मनावे ।कहा कि सरकार की विभिन्न विभागों के द्वारा जल जीवन हरियाली को लेकर विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं ।जैसे –शोकता का निर्माण ,रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना का निर्माण एवं तालाबों का जीर्णोद्धार एवं अन्य जल निकायों से संरक्षण के अलावे वृक्षारोपण, बिजली बचत के प्रयास आदि इसमें शामिल है। लेकिन मानव समुदाय के बेहतर भविष्य के लिए यह बहुत जरूरी है ।

इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने भविष्य के संबंध में सोचना होगा तथा सरकार की सकारात्मक सोच में अपनी सहभागिता निभाना होगा। नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के प्रति भी हमें अधिख जागरूक होने की जरूरत है ।इसे आम लोगों के समर्थन के बिना यह संभव नहीं है ।

इस अवसर पर महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ,जिला परिषद अध्यक्ष रविंद्र चौधरी , डीईओ देवेंद्र कुमार झा, ओएसडी सच्चिदानंद सुमन,सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी, वरीयउप समाहर्ता निधि राज, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, गैर सरकारी संगठन के अलावे शिक्षाविद अशोक कुमार सिंह अमर ,समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को डीएम ने रवाना किया

हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को डीएम ने रवाना किया

बेगूसराय: अगले वर्ष 19 जनवरी 2020 को सूबे बिहार में लगने बाले मानव श्रृखला जो जल जीवन हरियाली, शराबबंदी , दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन महत्वाकांक्षी अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट के प्रांगण से जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ वाहन को रवाना किया। इस अवसर पर डीडीसी रिची पाण्डेय,प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार आदि मौजूद थे ।यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों के महत्वपूर्ण पंचायतों में पहुंचेगी और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करके 19 जनवरी को लगने वाले मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए लोगों से अपील करेगी।