ठंड का कहर, अभी और गिरेगा तापमान नहीं मिलेगी ठंड से राहत…

बेगूसराय में शीतलहर पछुआ हवा चलने के कारण कड़ाके की ठंड लगातार पड़ रही है । जहां एक तरफ सर्दी का सितम जारी है तो वहीं दूसरी तरफ लगातार तापमान में गिरावट हो रही है । लोग इस ठंड का सामना करने के लिए अलाव जला रहे हैं, उत्तर भारत की ओर से आने वाली शुष्क हवाओं ने पूरे प्रदेश को कड़ाके की ठंड की चपेट में ले लिया हैं. पिछले दो दिनों से कपकपा देने वाली सर्दी बढ़ती ही जा रही है. दिन में धूप निकलने के बावजूद सर्द हवाओं से कपकपा देने वाली ठंड पड़ रही है. शाम ढलते ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग घरों में दुबक रहे हैं. शहर की सड़कों पर वीरानी छा रही है

मौसम विभाग ने बिहार के 38 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है , इसका यह मतलब है कि ठंड काफी ज़्यादा होने वाली है पिछले कुछ सालों के मुकाबल कुछ जाने माने इलाके जैसे, मुज़्ज़फरपुर, वैशाली,शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा सुपौल, मधपुरा, किशनगंज, भागलपुर, बेगुसराय, गया, रोहतास, भोजपुर, बांका, मुंगेर,खगरिया, बक्सर, औरंगाबाद,नवादा, नालंदा, शेखपुरा, पूर्णियां जैसे जाने माने जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। रविवार का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस जबकि भागलपुर का 7.3 डिग्री और पूर्णिया का 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर, पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले एक-दो दिन तक ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

देश के हर हिस्से में शीत लहर और चुभने वाली हवा काफी ज्यादा बह रही है जिससे कुछ इलाकों में लोगों के मरने की खबर आई है , और जीवन लोगों का अस्त व्यस्त हो गया है ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार अभी कड़ाके की ठंड पर लगाम नहीं लगाई जा सकती है , बचाव करने के लिए लोग लकड़ी जला कर हाथ सेक रहे हैं, क्योंकि अब वही एकमात्र सहारा है गर्माहट लाने का अन्यथा तो हर चीज़ पे बर्फ जैसी ठंडी चादर चढ़ गई है। हर जगह लोग ठिठुरते नज़र आ रहे है।