ठण्ड में अगर इस्तमाल करते हैं रूम हीटर तो हो जाए साबधान!

जब इंसान सर्दियों में बाहर ठंडी हवा के झोंको से बचता हुआ घर पहुंचता है तो घर मे एक ऐसी जगह की तलाश करता है जहां वह आराम कर सके और वहां गर्माहट भी भरपूर बनी रहे । गर्माहट के लिये गर्म कपड़े, कम्बल, रजाई और अन्य चीजों का इस्तेमाल करता है पर कुछ लोग अपने घरों में हीटर का प्रयोग करते है जिससे गर्मी तो बराबर बन जाती है पर इसको इस्तेमाल के दौरान काफी नुकसान भी पहुंचता है।

चलिए ज़रा हीटर के दुष्परिणाम जान ले

  1. जब हीटर चलता है तो मौजूद कमरे में जो हवा होती है उसकी नमी सोख लेता है जिससे हमारी त्वचा सूखी पड जाती है और खुजली शुरू हो जाती है।
  2. हीटर की हवा से दम घुटने की समस्या हो जाती है, इसलिए जो लोग पहले से स्वांस की दिक्कत झेल रहे है उनको उस कमरे में नहीं दाखिल होना चहिये इसका दुष्प्रभाव सेहत पर पड़ सकता है। ऐसे में दिल मे खून का दौरा भी कम हो जाता है।
  3. इसको चलाने से ऑक्सिजन लेवल कम हो जाता है कमरे का , और एक आम इंसान को भी सिर में दर्द होने लगता है, यह सच मे घातक है बीमार और जो न बीमार हो उनके लिए।
  4. .जब भी हीटर चलाये कमरे के एक कोने में पानी की बाल्टी ज़रूर रखलें ताकि नामी बरकरार रहे, और जितना हो सके बच्चों एवं पालतू जानवरों को इससे दूर रखें।
  5. लोग कभी कभी हीटर को चलाकर बन्द नहीं करते और इससे बच्चों के जलने के खतरा बना रहता है, बिजली की खपत भी ज्यादा करता है हीटर।

ऐसे करें बचाव

कुछ बात का ध्यान रखने से स्किन को बचाया जा सकता है-

रूम हीटर का कम से कम इस्तेमाल करे।

स्किन को अच्छे से क्लीन करे और मॉश्चुराइज करें।

रूम हीटर का इस्तेमाल करते है तो रूम में हवा का रास्ता बनाये रखें जिससे ऑक्सीजन की कमी न होने पाए और बर्तन में पानी भरकर रखते हीटर चलने पर जिससे रूम में नमी कम न होने पाये खूब पानी पिए नही तो डिहाइड्रेशन ही सकती है।