19 जनवरी को लगने वाले मानव श्रृंखला को पर्व की तरह मनाए : डीएम अरविन्द

बेगूसराय : सूबे बिहार में 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने दिनकर कला भवन में शनिवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों के साथ अहम बैठक की । यह मानव श्रृंखला जल जीवन हरियाली, शराबबंदी, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के सपोर्ट में लगाया जाएगा । डीएम ने कहा कि यह 19 जनवरी को बनने वाला मानव श्रृंखला बिना जनभागीदारी से सफल नहीं हो सकता है ।इसलिए जरूरी है कि आम जन मिलकर अधिक से अधिक इसे प्रचार-प्रसार करके सफल बनावे ।

मानव श्रृंखला को पर्व स्वरूप जिले के सभी लोग अपनी सहभागिता को देकर 19 जनवरी को मनावे ।कहा कि सरकार की विभिन्न विभागों के द्वारा जल जीवन हरियाली को लेकर विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं ।जैसे –शोकता का निर्माण ,रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना का निर्माण एवं तालाबों का जीर्णोद्धार एवं अन्य जल निकायों से संरक्षण के अलावे वृक्षारोपण, बिजली बचत के प्रयास आदि इसमें शामिल है। लेकिन मानव समुदाय के बेहतर भविष्य के लिए यह बहुत जरूरी है ।

इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने भविष्य के संबंध में सोचना होगा तथा सरकार की सकारात्मक सोच में अपनी सहभागिता निभाना होगा। नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के प्रति भी हमें अधिख जागरूक होने की जरूरत है ।इसे आम लोगों के समर्थन के बिना यह संभव नहीं है ।

इस अवसर पर महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ,जिला परिषद अध्यक्ष रविंद्र चौधरी , डीईओ देवेंद्र कुमार झा, ओएसडी सच्चिदानंद सुमन,सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी, वरीयउप समाहर्ता निधि राज, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, गैर सरकारी संगठन के अलावे शिक्षाविद अशोक कुमार सिंह अमर ,समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।