Jio AirFiber vs Airtel AirFiber : कौन है आपके लिए बेस्ट! जानें- कहां मिलगा पैसा वसूल प्लान..

सुमन सौरब
2 Min Read

Jio Air-Fiber vs Airtel Air-Fiber : यदि आप भी हाल ही में वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस लेनी की सोच रहे है. परंतु कंफ्यूज में है की Airtel का Air-Fiber लगाएं या फिर Jio का Air-Fiber….तो चलिए आज के इस आर्टिकल में आपकी कंफ्यूजन को दूर करते हैं. यहां आपको बतायेंगे की कौन-सी कंपनी ज्यादा बेनिफिट्स देती है? 

Jio AirFiber

30Mbps : अगर आप Jio की AirFiber सर्विस खरीदते हैं तो कंपनी के पास ₹599 से लेकर ₹3999 तक का प्लान उपलब्ध है. ₹599 वाले प्लान में 30Mbps स्पीड के साथ 1000GB डेटा, 800 से ज्यादा TV चैनल्स और 12 OTT ऐप्स का फायदा मिलता है. दूसरा प्लान की कीमत ₹888 है. इस प्लान में 15 OTT ऐप्स का बेनिफिट देता है, बाकी बेनिफिट्स ₹599 वाले प्लान जैसे हैं….

100Mbps :  कंपनी के पास ₹899 और ₹1199 वाला प्लान्स है. ₹899 में 1000GB डेटा, 800 से ज्यादा TV चैनल्स, फ्री कॉलिंग और 12OTT ऐप्स का बेनिफिट देता है. जबकि, ₹1199 वाले प्लान में 16 OTT ऐप्स का फायदा देता है. बाकी बेनिफिट्स ₹899 वाले प्लान जैसे हैं….

300Mbps : कंपनी के पास 300Mbps स्पीड वाला प्लान ₹1499 का है, ये प्लान 1000GB डेटा, फ्री कॉलिंग, 800 से ज्यादा लाइव TV चैनल और 16OTT ऐप्स का बेनिफिट देता है….

Airtel AirFiber

Airtel के पास 3 प्लान्स हैं जिनकी कीमतें ₹699 रुपए..₹ 799..₹ 899 हैं. तीनों ही प्लान्स में सबसे बड़ा अंतर स्पीड का है, ₹ 699 वाला प्लान 40Mbps..₹ 799 और ₹ 899 वाला प्लान 100Mbps स्पीड के साथ आता है. ₹ 699 और ₹ 899 वाले दोनों प्लान्स के साथ 350 से ज्यादा TV चैनल्स के अलावा 22 से ज्यादा OTT का फायदा मिलेगा….

 

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।