Jio से लाख गुना बेहतर है BSNL का ये प्लान; महज 599 रुपये में 84 दिनों तक डाटा-कॉलिंग फ्री..

Share

देखा जाए तो इस समय भारतीय मार्केट में मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio का दबदबा है. हालांकि, बीते कुछ महीनो में Reliance Jio के कई ग्राहक देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL में शिफ्ट हुए हैं. क्योंकि Jio दिन प्रति-दिन अपने रिचार्ज प्लान के दामों में बढ़ोतरी करती जा रही है. ऐसे में BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक धांसू प्लान पेश किया है….

अगर आपके पास भी सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL का सिम कार्ड है या फिर खरीदने की सोच रहे है, तो फिर यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, BSNL अपने यूजर्स लिए एक तगड़ा रिचार्ज प्लान पेश किया है. जिसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है….

BSNL Rs.599 Recharge Plan

BSNL के 599 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग का फायदा मिलेगा. साथ ही इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा और 100 फ्री SMS ऑफर किया जा रहा है. ऐसे में कुल 252 GB इंटरनेट भी मिलेगा. साथ कंपनी इस धांसू प्लान के साथ कई वैल्यू एडेड सर्विसेज (Value Added Services) भी ऑफर कर रही है….

मालूम हो की देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL लगातार अपने 4G नेटवर्क पर काम कर रहा है. कंपनी ने हाल ही में 50 हजार से ज्यादा 4G मोबाइल टावर देश के अलग अलग शहर में सेटअप किए हैं. इधर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जून माह तक पूरे देश में 1 लाख 4G/5G मोबाइल टावर इंस्टॉल कर दिया जाएगा…..

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 974