आ गया BSNL का 90 दिन वाला रिचार्ज प्लान- महज 2 रुपये के खर्चे में एक्टिव रहेगा सिम..

सुमन सौरब
2 Min Read

BSNL New Recharge Plan : देश में जिस तरह महंगाई बढ़ रही है…ठीक उसी प्रकार देश की निजी टेलीकॉम कंपनियां भी अपने रिचार्ज प्लान महंगे करते जा रही है. देखा जाए तो इस समय भारतीय टेलीकॉम मार्केट में जियो और एयरटेल का दबदबा है. लेकिन बढ़ते रिचार्ज प्लान के चलते अब यूजर्स धीरे-धीरे भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL में शिफ्ट होते जा रहे है…..

बस इसी बात का फायदा उठाने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स के लिए एकदम सस्ते रिचार्ज प्लान पेश कर रही है. दरअसल, कंपनी ने 90 दिन वाले एक सस्ते रिचार्ज प्लान की घोषणा की है, जिसमें यूजर्स को डेली महज 2 रुपये से भी कम खर्च में लंबी वैलिडिटी, कॉलिंग-डेटा ऑफर किया जा रहा है. …

BSNL का 90 दिन वाला प्लान

BSNL के इस प्लान में यूजर्स को महज 201 रुपये खर्च करना पड़ेगा. मतलब…रोजाना महज 2 रुपये के करीब खर्च करके लाभ लिया जा सकता है. इस प्लान में यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है, साथ ही इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग के लिए 300 मिनट मिलते हैं. इसके अलावा BSNL के इस प्लान में आपको 6GB डेटा और 99 मुफ्त SMS मिलता है….

मालूम हो की भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 2025 के मोबाइल टैरिफ की लिस्ट जारी कर दी है. कंपनी ने रिचार्ज प्लान की दरें तो नहीं बढ़ाई है, लेकिन कंपनी ने कई नए प्लान की घोषणा कर दी है, जिसमें यूजर्स को कम खर्च में लंबी वैलिडिटी ऑफर की जा रही है. ध्यान रहे BSNL का यह प्लान पश्चिम बंगाल टेलीकॉम सर्किल के लिए लाया गया है…..


Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।