घर के छत पर BSNL का मोबाइल टॉवर  लगाने पर मिलेंगे 50 हजार रुपये? जानें- क्या है सच्चाई..

BSNL Mobile Tower : क्या आप भी अपने घर के छत पर मोबाइल टॉवर लगाकर घर बैठे मोटी कमाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. दरअसल, सोशल मीडिया पर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का मोबाइल टॉवर लगाने का एक खबर वायरल हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि मोबाइल टॉवर लगवाने पर ₹25,000 से ₹50,000 तक का मासिक भुगतान मिलेगा…

ऐसे में अगर आप भी इस प्रकार का खबर पढ़कर छत पर टॉवर लगवाने की सोच रहे तो सबसे पहले इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लीजिए…नहीं तो आप ठगी के शिकार हो जाएंगे. जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि कोई भी टेलिकॉम कंपनी छत पर मोबाइल टॉवर इंस्टाल करती है तो उसके बदले कंपनी उस व्यक्ति को मंथली फीस भी देती है. जबकि, BSNL ने टॉवर इंस्टालेशन को लेकर अपने ग्राहकों को बड़ी चेतावनी जारी की है…

दरअसल, एक नकली वेबसाइट https://bsnltowersite.in/ है, जो BSNL के नाम का इस्तेमाल कर टॉवर इंस्टालेशन का झूठा वादा करके लोगों को धोखा दे रही है. वेबसाइट में कहा जा रहा है कि टॉवर इंस्टालेशन करने पर 25,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का मासिक भुगतान दिया जायेगा है. ऐसे में अगर आपके भी मोबाइल पर इस तरह का मैसेज या फिर वेबसाइट नजर आती है तो यह पूरी तरह से एक स्कैम है. BSNL इस तरह का कोई दावा नहीं करती है….

इधर, BSNLने अपने ऑफिशियल X पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि यह वेबसाइट https://bsnltowersite.in/ लोगों को धोखा दे रही है. वेबसाइट लोगों को मोबाइल टॉवर्स लगाने के बदले कमाई का वादा कर रही है लेकिन इनका असली मकसद लोगों की जानाकरी को चुराना और फिर उन्हें धोखा देना है. BSNLने ने कहा कि यह वेबसाइट उनकी नहीं है….