BSNL 5G Service Latest Update : भारतीय टेलीकॉम मार्केट में अभी रिलायंस जियो और एयरटेल का कब्जा है. क्योंकि इन दोनों टेलीकॉम कंपनी को टक्कर देने के लिए कोई कंपनी खड़ी नहीं हुई है. यही वजह है कि जियो और एयरटेल धीरे-धीरे मोबाइल रिचार्ज के प्लान महंगा करते जा रहे हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
बता दें कि भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) मार्केट में जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए तेजी से काम कर रही है. कंपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. कंपनी इन दिनों 1 लाख 4G मोबाइल टावर लगाने पर ध्यान दे रही है, इसके साथ ही 5G इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने पर भी फोकस है.
इसी बीच केंद्रीय मंत्री ने BSNL की 5G सर्विस के लॉन्च को लेकर संकेत दिया है. मंत्री ने कहा कि “2025 मई-जून में BSNL 4G टावरों को इंस्टॉल कर देगी, इसके तुरंत बाद 5G इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने पर काम शुरू कर दिया जाएगा. मौजूदा समय में कंपनी कुछ चुनिंदा इलाकों में 5G सर्विस के लिए टेस्टिंग कर रही है.