Ration Card में कैसे जुड़ेगा नए सदस्य का नाम? आज यहां जान लीजिए

How To Add The Name of The New Member in The Ration Card? भारत सरकार की तरफ से आम जनता के हित में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका फायदा आम जनता ले रहे हैं. इसी क्रम में केंद्र सरकार के द्वारा अंत्योदय योजना चलाया जा रहा है.

इस योजना के तहत गरीब लोगों के राशन कार्ड बनाए जाते हैं और फिर इस कार्ड से परिवार के प्रति सदस्य के हिसाब से मंथली मुफ्त में राशन मुहैया कराया जाता है. ऐसे में अगर आपके परिवार के किसी नए सदस्य यानि छोटे बच्चें का नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ा है तो आप जुड़वा सकते हैं.

आप भी अगर अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन इस काम को करवा सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाकर ‘राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ें’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आएगा, आपको इस फॉर्म में जरुरी जानकारी भरनी है और इसमें जिसका नाम जोड़ना है उसकी पूरी डीटेल्स जैसे:- नाम, उम्र सहित कई जानकारी भरनी है, इसके बाद आपको संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और शुल्क जमा करना है, फिर विभाग द्वारा आपके आवेदन को चेक किया जाता है और फिर आपके राशन कार्ड में नाम जुड़ जाता है.