PM Modi in Lucknow

PM Modi in Lucknow:पीएम ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का इनॉगरेशन, बोले हर विभूति को मिल रहा सम्मान

PM Modi in Lucknow: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्धाटन किया. यहां उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्तियों का अनावरण किया. उन्होंने मूर्तियों करके पुष्पांजलि अर्पित की. मौके पर पीएम ने कहा कि पहले एक परिवार की मूर्तियां लगती थी लेकिन आज हर विभूति को सम्मान मिल रहा है.

प्रेरणा स्थल पर 65-66 फीट ऊंची तीनों प्रतिमाएं लगाई गई है. डॉ श्यामा प्रसाद, मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी.. हर एक प्रतिमा का वजन 42 टन है. प्रेरणा स्थल 65 एकड़ क्षेत्र में 230 करोड़ की लागत से बना है. इसका निर्माण साल 2022 में शुरु हुआ था. इस अनावरण के दौरान पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे.

PM Modi in Lucknow: योगदान का सम्मान

पीएम ने कहा कि पहले एक ही परिवार का गौरव और गान होता था. भाजपा ने हर किसी के योगदान को सम्मान दिया है. पीएम ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर है. अंडमान में नेताजी ने जहां तिरंगा फहराया वहां उनकी मूर्ति है. कोई भूल नहीं सकता कि अंबेडकर की विरासत को मिटाने का प्रयास किया गया. दिल्ली के शाही परिवार ने इसे मिटाने का प्रयास किया. यूपी में सपा ने भी ऐसी कोशिश की लेकिन भाजपा ने इसे मिटने नहीं दिया.

पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शाही परिवार ने अंबेडकर का जिक्र इसलिए नहीं किया ताकि उनके महत्व में कम ना आ जाए. कांग्रेस ने बीजेपी को अछूत बनाए रखा लेकिन बीजेपी के संस्कार सबों का सम्मान करना सिखाते है. हमारी सरकार ने प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न दिया, तरुण गोगोई और मुलायम सिंह को सम्मान दिया. कांग्रेस या सपा से कोई ऐसी उम्मीद नहीं कर सकता. पीएम ने कहा कि लखनऊ की शान पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. ब्रह्मोस मिसाइल जिसका ऑपरेशन सिंदूर में बहुत बड़ा योगदान है उसका निर्माण भी लखनऊ में हो रहा है.

PM Modi in Lucknow: सीएम को दी बधाई

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज अटल जी का जन्मदिन है और ये दिन सुशासन का भी है.अटल जी ने सही मायने में सुशासन को जमीन पर उतारा. आज जिस डिजिटल की इतनी चर्चा होती है इसकी नींव उन्होंने ही तैयार की. पीएम में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लिए सीएम योगी को भी बधाई दी.

उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ, यूपी और पूरे देश को इस स्थल की बधाई देता हूं. जैसा कि बताया गया है कि जिस जमीन पर ये स्थल बना है, उसकी 30 एकड़ जमीन पर कई दशक से कूड़े-कचरे का पहाड़ जमा था. 3 वर्षों में इसे खत्म किया गया. इस प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों और योगी को मैं धन्यवाद देता हूं.

ये भी पढ़ें: BMC Election 2026: 20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे हुए एक,कहा-बटेंगे तो बिखरेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now