India-Pakistan War 2026: अमेरिका के बड़े थिंक टैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस यानि CFR ने चेतावनी दी है कि 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच फिर युद्ध हो सकता है. CFR की रिपोर्ट ‘कॉन्फिलक्ट्स टू वॉच इन 2026’ के अनुसार कश्मीर में आतंकी हमला बढ़ने से आतंकी गतिविधियां बढ़ने से दोनों देशों के बीच टकराव की संभावना बनेगी. रिपोर्ट के अनुसार अगर दोनों देशों के बीच अगर संघर्ष होता है तो उसका असर अमेरिका के हितों पर भी पड़ सकता है.
हालांकि जम्मू-कश्मीर में फिलहाल कोई बड़ा हमला नहीं हुआ है लेकिन खुफिया एजेंसियों के अनुसार इस सर्दी में जम्मू क्षेत्र में 30 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकी सक्रिय हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए संघर्ष विराम के बाद दोनों देशों ने हथियार की खरीद तेज कर दी है. हाल ही में भारत ने रक्षा अधिग्रहण परिषद ने हाल ही में 79 हजार करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को मंजूरी दी है. इन हथियारों में ड्रोन, एयर टू एयर मिसाइल और गाइडेड बम शामिल हैं. उधर पाकिस्तान ने भी तुर्किये और चीन से नए ड्रोन और एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए बातचीत शुरु कर दी है.
India-Pakistan War 2026: अफगानिस्तान-पाकिस्तान संघर्ष की आशंका
भारत-पाकिस्तान युद्ध के अलावा इस रिपोर्ट में एक बड़े खतरे की ओर भी इशारा किया गया है. CFR के मुताबिक, 2026 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी युद्ध हो सकते हैं. हालांकि इस युद्ध का असर अमेरिका पर कम ही होगा. बीते अक्तूबर में 2600 किलोमीटर लंबी डूरंड लाइन पर पाकिस्तान और तालिबान शासित अफगानिस्तान के बीच झड़पें हुई थी. दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे पर गोलीबारी कर कई सीमा चौकियां तबाह की थी.
India-Pakistan War 2026: साल के संभावित खतरे
इस रिपोर्ट से यह संकेत मिलते हैं कि दक्षिण एशिया आने वाले समय में एक बार फिर बड़े भू-राजनीतिक तनाव का केंद्र बन सकती है. रिपोर्ट के अनुसार भारत-पाकिस्तान और पाकिस्तान-अफगानिस्तान दोनों मोर्चों पर हालात बिगड़ने का खतरा बना हुआ है. इस रिपोर्ट में और कई खतरे बताएं गए हैं. इनमें रुस-यूक्रेन युद्ध समेत 4 बड़े खतरे शामिल हैं.
-रुस यूक्रेन युद्ध
-गाजा और वेस्ट बैंक में हिंसा
-चीन-ताइवान तनाव
-ईरान-इजराइल टकराव
India-Pakistan War 2026: अब तक 5 बार जंग
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 5 बार जंग हुई है
कश्मीर युद्ध: 1947-1948
भारत-पाकिस्तान युद्ध: 1965
बांग्लादेश मुक्ति युद्ध-1971
कारगिल युद्ध- 1999
ऑपरेशन सिंदूर-2025
India-Pakistan War 2026: क्या है CFR रिपोर्ट?
काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस यानि CFR अमेरिका का एक प्रमुख और प्रभावशाली थिंक टैंक है. इसकी स्थापना साल 1921 में हुई थी. यह संस्था अमेरिका की विदेश नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर रिसर्च करती है और रिपोर्च जारी करती है. इसकी स्थापना साल 1921 में हुई थी. यह संस्था अमेरिता की विदेश नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर रिसर्च करती है और रिपोर्ट जारी करती है.
CFR में पूर्व राजनयिक, सैन्य, अधिकारी, प्रोफेसर और नीति विशेषज्ञ शामिल होते हैं. इसकी रिपोर्ट्स और सुझावों का असर अमेरिकी सरकार, व्हाइट हाउस और कांग्रेस की नीतियों पर भी पड़ता है. यह थिंक टैंक दुनियाभर के संकटों, युद्धों और भू राजनीतिक हालात का आकलन कर भविष्य की संभावनाओं को लेकर चेतावनी देता है.
ये भी पढ़ें: Jardari attacks PM Modi: पाकिस्तान के नेताओं की गीदड़भवकी, कहा- “मोदी मुनीर से डरते हैं”
