अजय, अक्षय और शाहरुख के पान मसाला ऐड पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- ‘इन्हें पकड़ के मारना चाहिए’..
विमल’ बोलो जुबां केसरी इस टीवी ऐड को तो हर किसी ने देखा होगा जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन(Ajay Devgan) अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और शाहरुख खान(Shahrukh Khan) इस पान मसाले का प्रचार करते हुए नजर आते हैं, अब अगर फैन्स के चहीते अभिनेता ऐसे पान मसाले का ऐड करेंगे तो लोग भी काफी ज्यादा इन प्रोडक्ट से प्रभावित होंगे.
लेकिन ऐसे में इन अभिनेताओं को कभी-कभी अपने पान मसाले के ऐड की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ जाता है, लेकिन अब इस पान मसाले की ऐड की ट्रोलिंग के बीच बॉलीवुड के ही मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) का बयान भी सामने आ गया है जिसकी वजह से पुरे सोशल मीडिया में खलबली मच गई है तो आईए जानते हैं कि आखिर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने इन अभिनेताओं को ऐसा क्या कह दिया है?
अभिनेताओं पर भड़के मुकेश खन्ना
पान मसाले की ट्रोलिंग के बीच में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अभिनेताओं को जमकर खरी खोटी सुनाई है उन्होंने कहा की इन लोगों को जम कर पीटना चाहिए, इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि आखिर ऐसे एक्टर्स युवा पीढ़ी को क्या सीख दे रहे हैं उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में अक्षय कुमार Akshay Kumar से बात भी की थी मैने उसे बोला साहब ऐसा मत करो आखिर आप लोगों को गुटका खाना क्यों सिखा रहे हो एक तरफ आप बहुत ज्यादा हेल्थ कॉन्शियस हो, दूसरी तरफ आप इस तरह के एडवर्टाइजमेंट को बढ़ावा दे रहे हो उन्होंने कहा कि मेरी डांट लगाने के बाद अक्षय ने ऐसे ऐड से थोड़ी दूरी बना ली लेकिन शाहरुख खान Shahrukh Khanऔर अजय देवगन Ajay Devgan अभी इस ब्रांड से जुड़े हुए हैं।
अक्षय खन्ना Akshay Khanna की भड़ास यहां नहीं उतारी इसके बाद उन्होंने कंटिन्यू करते हुए कहा कि आखिर यह लोग ऐसा क्यों करते हैं क्या इनके पास पैसों की कमी है कि इन्हें ऐसे ब्रांड को बढ़ावा देना पड़ रहा है उन्होंने कहा मुझे बहुत गुस्सा आता है मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी इस प्रकार के ऐड नहीं किए हैं, वो कहते हैं कि, रंग फेंक रहे हैं, केसरिया जुबान. एक तरफ केसरिया जुबान कर रहे हैं और दूसरी ओर गुटखा खाना सिखाते हैं.
अक्षय कुमार पर भड़के फैन अभिनेता ने बनाई ब्रांड से दूरी
इस ब्रांड के चलते अक्षय कुमार Akshay Kumar के फैंस काफी ज्यादा गुस्से में आ गए उन्होंने अक्षय कुमार को ट्रोल करना शुरू कर दिया, ऐसे में फैंस के प्यार को गुस्से में बदलते हुए देख अक्षय कुमार Akshay Kumarने पान मसाला के ब्रांड से दूरी बना ली, और ट्विटर के जरिए अक्षय कुमार ने अपने फैंस से माफी भी मांगी थी, लेकिन अभी अक्षय कुमार Akshay Kumarकभी-कभी इस ब्रांड के एडवरटाइजिंग में दिख जाते हैं ऐसा इसलिए है कि जब तक पुराने कॉन्ट्रैक्ट की सीमा रहेगी तब तक अक्षय कुमार इस एडवरटाइजिंग में दिखते रहेंगे लेकिन उन्होंने बताया था कि वह इस ब्रांड से मिले अपनी फीस को सामाजिक कामकाज में लगाएंगे।