Silver-Gold price hike

Silver-Gold price hike: चांदी लगातार चौथे दिन ऑलटाइम हाई पर, सोने ने भी तोड़ा रिकार्ड

देश में चांदी और सोने की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार 26 दिसंबर को चांदी ने लगातार चार दिनों तक ऑल टाइम हाई होने का रिकार्ड बनाया. सोना भी लगातार दूसरे दिन अपने ऑल टाइम हाई पर रहा. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार शुक्रवार को 1 किलो चांदी की कीमत 13,117 रुपए बढ़ गई. इस बढ़त के साथ चांदी 2,32,100 रुपए प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई. वहीं सोने की कीमत 1,287 रुपए बढ़कर 1,37,914 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. विशेषज्ञों के अनुसार अभी सोना और चांदी के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के आसार हैं.

Silver-Gold price hike: दस दिन में रिकॉर्डतोड़ बढ़त

Silver-Gold price hike: शुक्रवार को चांदी की कीमत 2,32,100 रुपए हो गई. इससे पहले बुधवार को इसकी कीमत 2,18,983 रुपए थी. दस दिन में चांदी 36,920 रुपए महंगी हो गई है. 12 दिसंबर को चांदी की कीमत 1,95,180 रुपए थी. इस महीने में चांदी ने 150% रिटर्न दिया है. बीते 4 दिनों से चांदी हर दिन ऑल टाइम हाई का रिकार्ड बना रही है. इस साल चांदी 1,46,083 रुपए मंहगी हुई. 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी जो अब 2,32,100 हो गई है. इस साल के आखिरी तक इसकी कीमत 2.50 लाख प्रति किलो हो सकती है.

Silver-Gold price hike: सोने की बढ़ी चमक

सोने की कीमत में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोने की कीमत बीते गुरुवार को 1,36,627 रुपए पर 10 ग्राम थी जो शुक्रवार को 1,37,914 रुपए हो गई. इस साल अब तक सोना 61,752 रुपए बढ़ा है. 31 दिसंबर, 2024 को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 61,752 रुपए थी. इस साल के आखिरी तक इसकी कीमत 1.40 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने के आसार हैं.

Silver-Gold price hike: क्यों बढ़ रही है कीमते

सोने और चांदी की कीमते बढ़ने के कई कारण हैं.

-डॉलर कमजोर होना

-जियोपॉलिटिकल टेंशन

-रिजर्व बैंक का सोना खरीदना

-चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड

-ट्रंप का टैरिफ डर

-मैन्यूफैक्चरर्स की बड़ी खरीददारी

Silver-Gold price hike: खरीददारी से पहले करें ये दो काम

सर्टिफाइड सोना या चांदी ही खरीदें

कीमतें क्रॉस वैरिफाई जरुर करें

ये भी पढ़ें: Income Tax Refund Alert : क्या आपको भी आया IT डिपार्टमेंट का मैसेज? 31 दिसंबर से पहले ये काम जरूरी…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now