Government Banned Medicine List : जब भी हम थोड़ा सा भी बीमार पड़ते हैं तो सबसे पहले दवाइयां की ओर ही भागते हैं पर आपको पता है कि सर्दी जुकाम या बुखार में जल्दी से दवाई नहीं लेनी चाहिए यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है।
क्योंकि ऐसे कुछ दवाइयां हैं जो हमारे स्वास्थ्य को हानि पहुंचा देती है और इन दवाइयां पर सरकार ने भी एक्शन ले लिया है सरकार ने 156 फिक्स्ड-डोज कांबिनेशन (FDC) दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। आईए जानते हैं कि यह कौन सी दवाइयां है जिस पर सरकार ने बैन लगाया है।
सरकार ने 156 दवाइयों को किया परमानेंट बैन
12 अगस्त को सरकार ने एक बड़ा एक्शन लिया है जिसमें सरकार ने सर्दी, जुखाम, बुखार में इस्तेमाल किए जाने वाली इन (एफडीसी) दवाइयों पर बैन लगा दिया है, सरकार ने टोटल 156 फिक्स्ड डोज कांबिनेशन दवाइयों पर बैन लगाया है। अब यह दवाइयां किसी भी केमिस्ट की दुकान में नहीं मिलेंगी। सरकार का कहना है, कि इन दवाइयां से स्वास्थ्य पर खतरनाक असर पड़ सकता है क्योंकि आजकल इन दवाइयां का अधिक से अधिक उपयोग किया जा रहा है।
इन दवाइयों पर लगाया प्रतिबंध
सरकार ने एसेक्लोफेनाक 50 एमजी + पैरासिटामोल 125 एमजी टैबलेट (Aceclofenac 50mg+Paracetamol 125 mgपर प्रतिबंध लगा दिया है, प्रतिबंधित एफडीसी में मेफेनामिक एसिड + पैरासिटामोल इंजेक्शन (MEFENAMIC ACID+PARACETAMOL) सेट्रीजीन एचसीएल + पैरासिटामोल + फेनिलफ्रीन एचसीएल (Cetirizine + Paracetamol + Phenylephrine), लेवोसेट्रीजीन + फेनिलफ्रीन एचसीएल + पैरासिटामोल(Levocetirizine + Paracetamol + Phenylephrine HCL) , पैरासिटामोल + क्लोरफेनिरामाइन मैलेट + फेनिल प्रोपेनोलामाइन (Paracetamol+chlorpheniramine+phenylpropanolamine) और कैमिलोफिन डाइहाइड्रोक्लोराइड 25 मिलीग्राम + पैरासिटामोल 300 मिलीग्राम भी शामिल हैं।