Ayushman Card : यदि आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। अब आयुष्मान कार्ड बनवाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। केंद्र सरकार ने इसकी प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल कर दिया है। अब कार्ड बनवाने के लिए न लाइन में लगने की जरूरत है और न किसी एजेंट के चक्कर में पड़ने की मजबूरी है।
अब आप अपने मोबाइल से ही सब काम कर सकते हैं। दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण यानी NHA ने इसकी जानकारी दी है। अब Ayushman App एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन बन चुका है। इस ऐप से आप पात्रता भी चेक और ई-केवाईसी भी कर सकते हैं। इसके अलावा कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
कैसे चेक करें एलिजिबिलिटी
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Ayushman App डाउनलोड करें।
- अब ऐप खोलें और Login पर क्लिक करें।
- इसके बाद Beneficiary विकल्प चुनें।
- मोबाइल नंबर डालें और OTP से लॉगिन करें।
- अब PMJAY स्कीम चुनें।
- राज्य और जिला सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आधार नंबर, राशन कार्ड या नाम से सर्च करें।
अब अगर आपका नाम लिस्ट में होगा, तो परिवार के सभी सदस्य दिखेंगे। वहीं नाम नहीं होने पर “No Beneficiary Found” लिखा आएगा।
घर बैठे ऐसे करें e-KYC
- लिस्ट में अपने नाम के सामने “Do e-KYC” पर क्लिक करें।
- Aadhaar OTP विकल्प चुनें।
- आधार से लिंक मोबाइल पर OTP आएगा।
- OTP डालते ही आपकी जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी।
- अब एक ताजा सेल्फी अपलोड करें।
- सेल्फी आधार डेटा से मैच की जाएगी।
- अब फॉर्म सबमिट करें।
- वेरिफिकेशन के बाद कार्ड बन जाएगा।
पुराना कार्ड कैसे डाउनलोड करें
•` अगर KYC पहले से पूरी है तो Download Card का ऑप्शन दिखेगा।
- इस पर क्लिक करें, कार्ड PDF में डाउनलोड हो जाएगा।

