Bihar Land Circle Rate

Bihar में जमीन का रजिस्ट्रेशन होगा महंगा, सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी, पढ़े- पूरी खबर…

Bihar Land Circle Rate : यदि आप भी बिहार से हैं तो, यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. दरअसल, राज्य के शहरी क्षेत्रों में जमीन की रजिस्ट्री महंगी हो सकती है. आगामी महीनों में संपत्ति के पंजीकरण की लागत बढ़ने की आशंका है….

बताया जा रहा है कि नीतीश सरकार अप्रैल, 2025 से न्यूनतम मूल्य रजिस्टर (MVR) यानी सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी कर रही है, इससे स्टांप ड्यूटी भी महंगी हो जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में भी सर्किल रेट में संशोधन की संभावना है, अब इसका असर जमीन की कीमतों पर पड़ सकता है….

मालूम हो कि बिहार के शहरी क्षेत्रों में MVR में आखिरी बार साल 2016 में संशोधन किया गया था. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में 2013 में बदलाव हुआ था. सूत्रों के अनुसार पंजीकरण विभाग के फील्ड अधिकारी पिछले कुछ महीनों से शहरी क्षेत्रों में MVR को संशोधित करने के प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं. इसके लिए वे राज्य के सभी बड़े शहरों के विभिन्न जगहों पर मार्केट दर के अनुसार प्रॉपर्टी की कीमतों के बारे में फीडबैक ले रहे हैं….

विभाग के एक अफसर ने बताया कि इस बात की संभावना है कि शहरों में अलग-अलग इलाकों के MVR में अलग-अलग संशोधन किया जा सकता है. अगर नीतीश सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है तो MVR में संशोधन किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि अगर MVR में बदलाव होता है, तो 1 अप्रैल 2025 से इसे लागू कर दिया जाएगा….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now