Begusarai News

बेगूसराय में विधवा महिला को बंधक बनाकर युवक ने 2 दिनों तक किया रेप, फिर अश्लील वीडियो

Widow woman Raped in Begusarai : बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां, एक दरिंदे युवक ने एक 35 वर्षीया विधवा महिला को बंधक बनाकर जबरन 2 दिनों तक दुष्कर्म किया फिर घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दे डाली. इस मामले में पीड़िता विधवा महिला ने एसपी मनीष कुमार से न्याय की गुहार लगायी. एसपी के निर्देश पर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया.

दरअसल, यह पूरा मामला वीरपुर थाना क्षेत्र का है. प्राथमिकी में पीड़िता विधवा महिला ने बताया की बरौनी थाना क्षेत्र के चकबल्ली निवासी रंजीत कुमार उसके पड़ोस में रहने वाली सुनीता देवी का भाई है. वह हमेशा उसके गांव आते रहता है. इसी दौरान कहीं से रंजीत ने मेरा मोबाइल नंबर ले लिया और मुझे फोन करने लगा.

पीड़िता ने बताया की बीते 12 अक्टूबर को रंजीत कुमार ने धमकी देकर दुर्गा मेला देखने के लिए बेगूसराय बुलाया और धोखे से वह अपने घर चकबल्ली लेकर चला गया. वहां उसने 2 दिनों तक मेरे साथ जबरन गंदा काम किया और बंधक बनाए रखा फिर बाद में छोड़ दिया. इस दौरान उसने मेरा अश्लील फोटो व वीडियो भी बना लिया और किसी को बताने पर जान से मारने धमकी दी.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button