Driving License : अब 16 साल की उम्र में भी बना सकते ड्राइविंग लाइसेंस, जानें – प्रोसेस..

सुमन सौरब
2 Min Read

Driving License : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारत में सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है. हालांकि, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए वैध उम्र 18 साल है. लेकिन क्या जानते है 16 साल के युवा भी ड्राइविंग लाइसेंस बन सकते है. चलिए जानते हैं क्या है प्रोसेस…. 

मोटर वाहन एक्ट के तहत, देश में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सही उम्र 18 साल है. तभी, कोई आवेदन कर सकता है. हालांकि, ड्राइविंग लाइसेंस बनने के लिए पहले लर्नर लाइसेंस बनवाया जाता है. जिससे बिना गीयर वाले वाहन चला सकता है. लर्नर लाइसेंस बनने के 1 महीने बाद और 6 महीने के अंदर तक उसे अपडेट करवाना होता है….

लेकिन क्या आप जानते हैं मोटर वाहन एक्ट 1988 के तहत, 16 साल की उम्र में भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जा सकता है. लेकिन इसमेें कुछ रूल्स शामिल होती हैैं. अगर इसकी तुलना करें तो यह कुछ-कुछ लर्नर लाइसेंस से मिलता जुलता होता है. इस लाइसेंस को लेने के बाद आप सिर्फ एक खास तरह के वाहन को ही चला सकते हैं….

जानकारी के मुताबिक, 16 साल से कम उम्र के युवा का भी मोटर वाहन अधिनियम के तहत ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाता है, लेकिन इस ड्राइविंग लाइसेंस को लेने के बाद युवा सिर्फ 50cc या उससे कम cc का टू-व्हीलर चला सकता है. इसके आलावा अन्य कोई वाहन नहीं चला सकता है….

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।