भारत में केवल इन लोगों को मिलती है नीले रंग वाली नंबर प्लेट, ये है बड़ी वजह…

Blue Number Plat Car : भारत की सड़कों पर दौड़ने वाली गाड़ियों में नंबर प्लेट अपने जरूर देखा होगा और उसे नंबर प्लेट को सफेद या ब्लैक कलर में अक्सर देखा जाता है जो अक्सर कमर्शियल वाहनों पर लगे होते हैं बिना नंबर प्लेट आप किसी भी गाड़ी को सड़कों पर नहीं दौड़ा सकते हैं। अगर ऐसा करते हैं तो टाइपिंग नियम का उल्लंघन करने के तहत आप पर जो मन भी लगाया जा सकता है।

इसके अलावा कभी-कभी आपने जरूर हरे रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़ी को देखा होगा जो इलेक्ट्रिक वहां होते हैं। लेकिन कभी न कभी अपने नीले रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़ी को जरूर देखा होगा पर आपने सोचा कि नीले रंग वाली नंबर प्लेट की गाड़ियां इतनी कम क्यों होती है और नीले रंग के नंबर प्लेट इन लोगों को एलॉट किया जाता है? अगर नहीं तो लिए आज जानते हैं।

इन लोगों को ही दिया जाता है नीले रंग की नंबर प्लेट

दरअसल, नीले रंग की नंबर प्लेट विदेशी दूतावासों (Embassies) या तो राजनयिक वाहनों को दी अलाउ किया है. जो कि भारत में ही स्थित उन वाहनों पर लगाने की अनुमति होती है जो राजनयिकों, काउंसलर स्टाफ, या अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. इसके अलावा नीले रंग की प्लेट में हमेशा सफेद रंग के अक्षर लिखे जाते हैं। वहीं इसके अलावा उसे नंबर प्लेट की शुरुआत में एक यूनिक कोड लिखा जाता है जो उस देश से संगठन को दर्शाता है।

मिलते हैं ये लाभ

नीले रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को भारतीय सड़कों पर चलते समय ट्रैफिक नियमों में भी कई धारा के छूट दिए जाते हैं क्योंकि यह विशेष तरह के वहां होते हैं और इन्हें वरीयता देना सरकार की जिम्मेदारी होती है। इसके अलावा इस तरह के वहां अक्सर आपको मेट्रो सिटीज दिल्ली बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में देखने को मिलते हैं क्योंकि यहां पर अधिकतर दूतावास बसते हैं।