Hyundai Creta : भारत की SUV मार्केट में हुंडई क्रेटा ने एक बार फिर अपनी मजबूती साबित कर दी है। इस साल अप्रैल से नवंबर तक के आंकड़ों में क्रेटा ने टाटा नेक्सॉन को पीछे छोड़ते हुए बिक्री में पहला स्थान हासिल किया। हालांकि अंतर ज्यादा नहीं है। लेकिन इससे यह पता चलता है कि लोगों का भरोसा अब भी इस SUV पर कायम है।
Sales में Creta का जलवा
इस साल अप्रैल से नवंबर के बीच हुंडई क्रेटा की कुल 1,35,070 यूनिट बिकी हैं। इतना ही नहीं यह हुंडई मोटर इंडिया की इस वित्त वर्ष की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन गई है। पेट्रोल और डीजल इंजन में पहले से ही लोकप्रिय क्रेटा अब इलेक्ट्रिक विकल्प में भी उपलब्ध है। कई कंपनियां डीजल से दूरी बना रही हैं। लेकिन हुंडई का डीजल इंजन पर भरोसा क्रेटा के लिए फायदेमंद रहा।
हुंडई बिक्री में क्रेटा की हिस्सेदारी
क्रेटा ने हुंडई की कुल पैसेंजर कार बिक्री में 36 प्रतिशत का योगदान दिया है। SUV सेगमेंट में इसका दबदबा और भी ज्यादा है, क्योंकि 51 प्रतिशत बिक्री अकेले क्रेटा से हुई। सितंबर में क्रेटा की सबसे ज्यादा 18,861 यूनिट बिकीं। हालांकि आठ महीनों में यह टाटा नेक्सॉन से सिर्फ 996 यूनिट आगे रही, जिससे मुकाबला काफी करीबी नजर आता है।
Nexon की वापसी और कीमत में कटौती
टाटा नेक्सॉन ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। इस अवधि में इसकी 1,34,074 यूनिट बिकीं, जो पिछले साल के मुकाबले 31 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले तीन महीनों में Nexon की बिक्री आधी से अधिक रही। इसकी बढ़ती मांग का सबसे बड़ा कारण कीमत में कटौती है। GST 2.0 के तहत नेक्सॉन की कीमत में 1.55 लाख रुपये तक की कमी की गई। पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और CNG विकल्पों के साथ यह SUV हर तरह के ग्राहकों को आकर्षित कर रही है।
