SUV Skoda Kylaq

शोरूम से खूब बिक रही ये धाकड़ SUV! कम कीमत में माइलेज भी जबरदस्त…

SUV Skoda Kylaq : साल 2025 स्कोडा के लिए अब तक का सबसे सफल साबित हुआ है। कंपनी ने इस साल अपनी नई एंट्री-लेवल SUV Skoda Kylaq को भारतीय बाजार में उतारा है। इसने लॉन्च होते ही ग्राहकों का भरोसा जीत लिया। SUV ने कम समय में ही काइलक स्कोडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। वहीं कंपनी की कुल बिक्री में करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली। आइए जानते हैं विस्तार से।

SUV Skoda Kylaq की कीमत

अब काइलक खरीदने वालों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। नए GST स्लैब लागू होने के बाद इसकी कीमतों में कटौती की गई है। इसका सबसे ज्यादा फायदा कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) से कार खरीदने वालों को मिल रहा है। CSD में Kylaq Signature 1.0 TSI MT की कीमत करीब 6.65 रुपए लाख है। यह नॉर्मल शोरूम कीमत से लगभग 1 लाख रुपए तक सस्ती पड़ती है।

नए फीचर्स से भरपूर

फीचर्स की बात करें तो काइलक के अलग-अलग वेरिएंट में शानदार सुविधाएं मिलती हैं। बेस क्लासिक ट्रिम में 16-इंच स्टील व्हील, 6 एयरबैग, मैनुअल AC, डिजिटल MID, ट्रैक्शन कंट्रोल और 4 स्पीकर दिए गए हैं। सिग्नेचर ट्रिम में इसके साथ 16-इंच एलॉय व्हील, 5-इंच टचस्क्रीन, टायर प्रेशर मॉनिटर और USB टाइप-C पोर्ट मिल जाता है। यह फ्रिटर्स इसे और भी खास बना देता है।

वहीं ऊपर के वेरिएंट Signature+ और Prestige में 10-इंच टचस्क्रीन, ऑटो AC, क्रूज कंट्रोल, पावर्ड सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसी प्रीमियम सुविधाएं दी गई हैं। सेफ्टी के मामले में भी काइलक मजबूत है और इसे भारत NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है।

दमदार इंजन वाली SUV

इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल TSI इंजन दिया गया है। यह 115 PS पावर और 178 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध है। काइलक जो कि मारुति ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसी SUVs को कड़ी टक्कर देती है। यह अब टैक्स में राहत के साथ और भी किफायती बन गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now