Honda Activa 7G Launch Date : जब भी भारतीय मार्केट में स्कूटर का नाम आता है तो सबसे पहले Honda की मोस्ट पॉपुलर स्कूटर Activa का नाम सामने आता है. हालांकि, कंपनी पिछले कई सालों से Activa को अपग्रेड कर नए अवतार में पेश कर रही है. अभी तक भारतीय मार्केट में Activa 6G मॉडल मौजूद है. लेकिन अब Activa 7G भी आपके सामने होगा.
कब होगी लॉन्च Honda Activa 7G?
आपको बता दें कि टू-व्हीलर सेगमेंट में Honda का Activa 7G को जनवरी, 2025 ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है. 2024 में भी Honda Activa 7G के आने की संभावना थी. लेकिन Honda ने Electric Activa को पेश कर दिया, तो चलिए आज के इसी आर्टिकल में जानते हैं Honda के नए एक्टिव 7G में क्या कुछ खास मिलने वाला है?
Honda Activa 7G का नया डिजाइन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Activa 7G के डिजाइन में इस बार काफी बदलाव देखने को मिल सकता हैं. साथ ही इसके फ्रंट से लेकर रियर में नई हेडलाइट से लेकर DRLऔर रिफ्लेक्ट लाइट इसके फ्रंट में दी जा सकती है. जबकि, Activa 7G के सीट को और लंबा किया जाएगा. ताकि, पीछे बैठने वालों को कोई दिक्कत ना आये.
Honda Activa 7G के दमदार फीचर्स
अगर इंजन की बात करें तो Activa 7G में अपडेटेड इंजन मिल सकता है. Activa 7G में इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच बटन मिलेगा. इसमें साइलेंट स्टार्टर और डुअल-फंक्शन स्विच की सुविधा मिलेगी. ताकि कम आवाज़ आये, Activa 7G में दमदार माइलेज का भी दावा किया है. 1 लीटर पेट्रोल में 50-55kmp चल सके. जबकि मौजूदा Activa से 45-50kmp तक की माइलेज मिलती है. हालांकि, कंपनी की ओर से Activa 7G लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.