गरीबों के लिए बेस्ट है ये E-Auto, एक साथ 8 लोग बैठ पाएंगे, फुल चार्ज पर 150Km रेंज..

Share

Dabang MaxX E-Auto : देखा जाए तो भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन की एक लंबी लिस्ट मौजूद हो चुकी है. टू-व्हीलर से लेकर थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर तक…सभी मॉडल की गाड़ी मार्केट में लॉन्च हो चुकी है. ऐसे में अगर आप भी हाल ही में अपने लिए एक थ्री-व्हीलर ऑटो खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है…..

दरअसल, गायत्री इलेक्ट्रिक वाहन प्राइवेट लिमिटेड (GEV) ने भारत में पहला 7+1 पैसेंजर वाला ई-ऑटो Dabang MaxX लॉन्च किया है, साथ ही, कंपनी ने एक हाई-स्पीड वाले ई-लोडर Entrega की सीरीज लॉन्च की है. इसमें अधिकतम पेलोड कैपेसिटी है….

आपको बता दें कि Dabang MaxX E-Auto में 50Kmph की टॉप स्पीड और एक चार्ज पर 150+Km की रेंज का दावा किया गया है. इसमें 7800W मोटर और 60V\12.6 KW लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी द्वारा समर्थित यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक, शून्य-उत्सर्जन वाहन लंबी यात्राओं के लिए उच्च बैटरी प्रदर्शन और 22% की ग्रेडेबिलिटी प्रदान करता है….

वही, Entrega HD+ और Entrega LD दोनों वेरिएंट 700Kg पेलोड क्षमता (L5 सेगमेंट में अधिकतम) के साथ आते हैं और एक चार्ज पर 140+Km की रेंज प्रदान करते हैं. 22% की ग्रेडेबिलिटी के साथ, ये ऊंची चढ़ाई पर भी आसानी से चल सकते हैं. इनमें 7800W मोटर और 60V\210 AH लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी के साथ एक बड़ा कार्गो क्षेत्र है….

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019