Ragini Vishwakarma : मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का हाल ही में रिलीज हुआ गाना सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. इस नए गाने का नाम “MANIAC” है. इसमें बॉलीबुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता (Esha Gupta) भी नजर आ रही हैं. इस गाने को काफी पसंद किये जाने की वजह यह भी है की इस गाने में जो रैप भोजपुरी में है “‘दिदिया के देवार चढ़वले बाटे नजरी” उसे बिहार-उप्र के लोगों खूब पसंद कर रहे है…..
आपको बता दे की इस गाने में जो रैप भोजपुरी में उसे उप्र के गोरखपुर की रहने वाली रागिनी विश्वकर्मा (Ragini Vishwakarma) ने गया है. रागिनी के परिवार के सभी लोग मंदिर, सड़कों पर हारमोनियम और ढोलक बजाकर गाना गाते हैं. इसी से उनके परिवार का गुजारा होता है. यहां तक की शादी-मुंडन समेत अन्य आयोजनों में भी रागिनी अवधी, भोजपुरी और भोजपुरी गजल गाती हैं….
दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान रागिनी विश्वकर्मा (Ragini Vishwakarma) का एक गाना खूब वायरल हुआ था. जिसमे उन्होंने एक गाना गाया था ‘पंखा कूलर से न गर्मी ई जाला’ जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. आपको जानकारी हैरानी हो की रागिनी के इंस्टाग्राम हैंडल पर करीब साढ़े चार लाख फॉलोअर्स हैं. हनी सिंह ने रागिनी को अपने एल्बम में गाने का मौका देकर रातों-रात स्टार बना दिया है….
हनी सिंह के साथ कैसे गया गाना
रागिनी विश्वकर्मा (Ragini Vishwakarma) ने बताया कि हनी सिंह की टीम से विनोद वर्मा का उनके सर के पास कॉल आया था. जिसमें उन्हें बताया गया की बॉलीवुड के लिए गाने का मौका मिल रहा है. तब रागिनी को ये नहीं बताया गया था कि सिंगर हनी सिंह के साथ उनका गाना होगा. फिर गोरखपुर के अर्जुन अजनबी ने गाना लिखा और हमने गाना गाया…..