Technology

Solar Water Heater : मार्केट में खूब बिक रहा ये सोलर वॉटर हीटर, चलाने पर नहीं आएगा बिल..

Solar Water Heater : देश के कई इलाकों में सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में ठंडा पानी से नहाना, कपड़े धोना या फिर बर्तन धोने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या से निजात पाने के लिए कई लोग अपने घरों में गीजर लगवाते हैं. लेकिन गीजर के लिए हर कोई ज्यादा बिजली बिल अफोर्ड नहीं कर सकता है.

ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको एक ऐसा उपाय बताएंगे, जिससे सर्दियों के मौसम में आप बिल्कुल मुफ्त में गर्म पानी का जुगाड़ कर सकते हैं. बता दे की आप अपने घर के छत पर सोलर वॉटर हीटर (Solar Water Heater) को लगवा सकते हैं. यह वॉटर हीटर सौर ऊर्जा की मदद से ठंडा पानी को गर्म करने का काम करता है.

बता दे की सोलर वॉटर हीटर (Solar Water Heater) के काम करने की प्रक्रिया 2 कंपोनेंट पर होती है. इसमें एक सोलर कलेक्टर और दूसरा स्टोरेज टैंक है, सोलर कलेक्टर में पैनल और ट्यूब को लगाया जाता है. यह सूरज की ऊर्जा को हीट में बदलता है, इसी की मदद से ठंडा पानी को गर्म किया जाता है.

सोलर वॉटर हीटर (Solar Water Heater) में वॉटर टैंक भी लगा होता है, जिसमें पानी काफी समय तक गर्म रहता है. इस कारण आप पानी के गर्म होने के बाद उसका उपयोग दिन में किसी भी समय कर सकते हैं. मार्केट में इस सोलर वॉटर हीटर की कीमत करीब 20 हजार के आसपास मिल में जाएगा.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button