मोदी सरकार ने ₹275 घटा दिये LPG Cylinder के दाम, गरीबों में जश्न का माहौल..

Composite LPG Gas Cylinder New Rate : नया साल 2025 आने को बस कुछ ही दिन शेष  बचे हैं. ऐसे में देश के करोड़ों आम नागरिकों को महीने की पहली तारीख का इंतजार रहता है. लेकिन इस बार सिर्फ महीने ही नहीं बदलेगी..बल्कि साल भी बदल जाएगा. लेकिन उससे पहले मोदी सरकार ने सस्ते गैस सिलेंडर को मंजूरी दे दी है.

जी हां…सही सुन रहे हैं आप! महज 525 रुपए में कंपोजिट एलपीजी गैस सिलेंडर (Composite LPG Gas Cylinder) मिल जाएगा. बता दे की अब देश के कई शहरों में कंपोजिट गैस सिलेंड को मंजूरी मिल चुकी है. जिसका सीधा फायदा कम खर्च वाले आम लोगों को होगा. क्योंकि इस सिलेंडर के दाम आम घरेलू सिलेंडर की तुलना में 275 रुपए कम हैं.

बता दें कि कंपोजिट गैस सिलेंडर नया प्रकार का सिलेंडर है, जिसे “कंपोजिट सिलिंडर” का नाम दिया गया है. फिलहाल, इंडियन ऑयल (Indian Oil) ये सिलेंडर उपलब्ध करा रही है. इस गैस सिलेंडर में 10Kg ही एलपीजी गैस आती है. मालूम हो कि 14.2Kg के घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, नए साल 2025 पर आम जनता को कुछ उम्मीद नजर आ रही है. हो सकता है 1 जनवरी 2025 को कुछ राहत मिल जाए.