Friday, July 26, 2024
Technology

Air Charge Technology : अब हवा में चार्ज होगा आपका मोबाइल- कमाल की है ये नई तकनीक….

Infinix AirCharge Technology : आज इस बदलते दौर में टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ चुकी है। हर दिन एक नया आविष्कार हो रहा है। इसी कड़ी में CES यानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2024 में एक बेहतरीन टेक्नोलॉजी पेश की गई है.

जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। क्या आपने कभी सुना है कि एक बैग भी माइक्रोवेव की तरह खाना गर्म कर सकता है या फिर हवा में भी मोबाइल फोन चार्ज किया जा सकता है? लेकिन ये संभव हो गया है तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

एआई एयर चार्जिंग

हैंडसेट निर्माता कंपनी Infinix ने CES 2024 में एक अद्भुत तकनीक का अनावरण किया है। कंपनी ने AI Aircharge तकनीक पेश की है, अगर कंपनी भविष्य में इस तकनीक को उपयोगकर्ताओं के लिए लाती है, तो इससे आपको फायदा होगा कि आपको मोबाइल चार्ज करने के लिए न तो केबल की आवश्यकता होगी और न ही वायरलेस पैड की।

यह तकनीक मल्टी कॉइल मैग्नेटिक रेजोनेंस फीचर की मदद से 20 सेमी दूर पड़े फोन को चार्ज कर देगी। अब देखना यह होगा कि Infinix की यह टेक्नोलॉजी यूजर्स के लिए कब तक रोल आउट की जाएगी।

बैग मिनटों में गर्म कर देगा खाना

अगर आपको घर से बाहर गर्म खाना भी मिल जाए तो यह सोने पर सुहागा जैसा हो सकता है। क्या आपने कभी सोचा है कि यात्रा के दौरान आपका खाना कैसे गर्म हो सकता है? Wiltex नाम की जापानी कंपनी ने Wilcook बैग पेश किया है।

इस बैग की सबसे खास बात यह है कि इस बैग में रखा खाना महज 5 मिनट में 80 डिग्री तक गर्म हो सकता है। इस बैग को चार्ज करना होगा, एक बार फुल चार्ज होने पर यह बैग 8 घंटे तक आपका साथ देगा। इस बैग में खाना दो घंटे तक गर्म रहता है। फिलहाल यह बैग कब उपलब्ध कराया जाएगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।