Saturday, July 27, 2024
Bihar

KK Pathak ने छोड़ा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का पद, सरकार को भेजा त्याग पत्र….


KK Pathak Resigns : बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जी हां, इस्तीफा देने से पहले के के पाठक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी पर चले गए थे।

छुट्टी के पर जाने के कुछ समय बाद उनके इस्तीफे की खबर आई। बता दें कि अब तक सरकार की तरफ से उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है। खबर है कि के के पाठक ने 9 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन गुरुवार को उनके इस्तीफे की खबर वायरल हुई।


क्या है इस्तीफे की वजह?


केके पाठक 16 जनवरी तक छुट्टी पर थे। मगर अब खबर आ रही है कि के के पाठक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उनके इस्तीफे की वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है। वायरल हो रहे रेजिग्नेशन लेटर में के के पाठक ने यह लिखा है कि वह स्वेच्छा से अपना पद त्याग रहे हैं।

केके पाठक की गिनती बिहार के कड़क और काबिल अफसरों में होती है। उनके आने की खबर सुनकर ही जिले में हड़कंप मच जाता था। उनके खोफ से शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मी से लेकर शिक्षक तक अलर्ट रहते थे। अब उनके इस्तीफे की खबर ने सबको हैरान करके रख दिया है। उनके इस्तीफे की वजह अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन लोग अपनी ओर से तरह-तरह की अटकलें लग रहे हैं।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।